राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अधिकारियों के खिलाफ ACB का सर्च ऑपरेशन...करोड़ों की नकदी और प्रॉपर्टी के दस्तावेज जप्त - alok tripathi

एसीबी की इंटेलिजेंट शाखा की तरफ से गोपनीय सूचना मिलने पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में विभिन्न विभागों के उदयपुर में कार्यरत अधिकारियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन किया गया. इस सर्च ऑपरेशन में एसीबी ने करोड़ों की नगदी और प्रॉपर्टी के दस्तावेज जप्त किए.

सर्च ऑपरेशन में एसीबी ने जप्त की करोड़ों की नगदी और प्रॉपर्टी के दस्तावेज

By

Published : Aug 1, 2019, 9:03 AM IST

जयपुर.एसीबी की इंटेलिजेंट शाखा की तरफ से गोपनीय सूचना मिलने पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में दो विभिन्न विभागों के उदयपुर में कार्यरत अधिकारियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. उदयपुर,बीकानेर और जयपुर समेत सात अलग-अलग ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन किया गया. सर्च के दौरान में एसीबी टीम को करोड़ों रुपए की नगदी, विभिन्न बैंक खाते, बैंक लॉकर व संपत्ति से जुड़े हुए दस्तावेज हाथ लगे हैं.

अधिकारियों के खिलाफ ACB का सर्च ऑपरेशन

पढ़ें - 66 हजार की ऑनलाइन ठगी का आरोपी 1 दिन की पुलिस रिमांड पर

एसीबी को टीएडी विभाग उदयपुर में पदस्थापित वित्तीय सलाहकार भारती राज और यूआईटी के वरिष्ठ लेखाधिकारी रमेश बावरी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी. जिस पर एसीबी मुख्यालय ने प्रकरण दर्ज कर सात अलग-अलग टीमें को दोनों अधिकारियों के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन करने के लिए भेजा था.

सर्च के दौरान टीएडी विभाग की वित्तीय सलाहकार भारती राज के विभिन्न ठिकानों पर से 1 करोड़ 30 लाख 64 हजार रुपए से अधिक की नकदी, पिता के नाम से 97 लाख रुपए की एफडी मिली. साथ ही खुद के नाम से एक निजी कंपनी में 50 लाख रुपए के निवेश के कागजात, 250 डॉलर और 500 यूरो विदेशी मुद्रा बरामद की गई. इसके साथ ही बैंक में चार लॉकर भी पाए गए हैं. जिनकी जांच करना अभी जारी है. इसके साथ ही पिछले 10 सालों में 21 विदेशी यात्रा के दस्तावेज प्राप्त हुए हैं. जिसमें तकरीबन 20 लाख रुपए से अधिक खर्च किए गए हैं.

वहीं यूआईटी के वरिष्ठ लेखाधिकारी रमेशचंद्र बावरी के ठिकानों पर से करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी के कागजात व अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं. बरामद किए गए दस्तावेजों की जांच कर राशि का आकलन किया जा रहा है. वही सर्च की इस पूरी कार्रवाई की एसीबी डीजी आलोक त्रिपाठी और एडीजी सौरव श्रीवास्तव मॅानिटरिंग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details