जयपुर.एसीबी ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में कृषि उपनिदेशक के 4 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की इंटेलिजेंस यूनिट ने कृषि उद्यान विभाग डूंगरपुर के उपनिदेशक अजय सिंह शेखावत के जयपुर और चित्तौड़गढ़ में चार ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान आय से अधिक संपत्तियों का खुलासा हुआ है.
एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी के मुताबिक एसीबी मुख्यालय की ओर से कृषि उद्यान विभाग डूंगरपुर के उपनिदेशक अजय सिंह शेखावत के खिलाफ शिकायत का सत्यापन किया गया. शिकायत का सत्यापन करके आय से अधिक संपत्तियां अर्जित करने का मामला सामने आया. जिसके बाद एसीबी ने प्रकरण दर्ज करके अनुसंधान किया. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण आहद खान के नेतृत्व में एसीबी की जयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और इंटेलिजेंस यूनिट के सहयोग से विभिन्न टीमों का गठन किया गया.
पढ़ें:ACB Action in Jaisalmer: एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई, कार से बरामद किया 7 लाख से ज्यादा कैश
टीमें गठित कर बुधवार सुबह 4 ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की गई. एसीबी की प्रथम सूचना रिपोर्ट के प्राथमिक आंकलन और अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार कृषि उद्यान विभाग डूंगरपुर के उपनिदेशक अजय सिंह शेखावत और उनकी पत्नी किशन कंवर की ओर से अनेक परिसंपत्तियां अर्जित करने का अनुमान है. यह संपत्तियां उनकी वैध आय से अधिक हैं. आरोपी उप निदेशक की ओर से अपनी अवैध आय को जयपुर और चित्तौड़गढ़ में आवासीय, व्यवसायिक, फ्लैटों, म्यूच्यूअल फंड और इंश्योरेंस में निवेश करना सामने आया है.
पढ़ें: Kota ACB Action: बारां में महिला सरपंच और पति 8000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है. कार्रवाई में और भी अधिक संपत्तियों का पता चलने की संभावना है. आरोपी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण पीसी एक्ट में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1064 और व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करके भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.