राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रिश्वत लेते सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को ACB ने किया गिरफ्तार - सामाजिक सुरक्षा अधिकारी विकास मीणा गिरफ्तार

पेंशन, पीपीएफ और ईडीएलआई की राशि का भुगतान करने के बदले रिश्वत लेने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कार्यालय के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी विकास मीणा को गिरफ्तार किया है. उसे 6 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है.

सुरक्षा अधिकारी विकास मीणा
सुरक्षा अधिकारी विकास मीणा

By

Published : Mar 27, 2023, 1:48 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 8:28 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कार्यालय (केंद्र सरकार) के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम ने आज सोमवार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. उसने पेंशन, पीपीएफ और ईडीएलआई की राशि का भुगतान करने के बदले परिवादी से 6 हजार रुपए की रिश्वत ली. जैसे ही उसने रिश्वत की राशि ली एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कार्यवाहक महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी कि चूरू इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी. इसमें उसने बताया कि उसके दिवंगत पिता के पेंशन, पीएफ और ईडीएलआई की राशि का भुगतान जल्द करने के बदले क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कार्यालय का सामाजिक विकास अधिकारी विकास मीणा 8 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है. इस पर एसीबी बीकानेर के आईजी सवाई सिंह गोदारा के सुपरविजन में एसीबी चूरू इकाई के उपाधीक्षक शब्बीर खान ने शिकायत का सत्यापन किया. जिसमें शिकायत सही पाई गई.

रुपए देने कार्यालय के बाहर बुलाया के लिए
एसीबी के कहे अनुसार, परिवादी ने आरोपी सामाजिक सुरक्षा अधिकारी विकास मीणा को रिश्वत की राशि देने के लिए कॉल किया. तब उसने परिवादी को जयपुर स्थित अपने कार्यालय के बाहर बुलाया. इस पर एसीबी की टीम ने उसके ऑफिस के बाहर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया और जैसे ही उसने परिवादी से रिश्वत के 6 हजार रुपए लिए. एसीबी की टीम ने उसे तुरंत ही दबोच लिया. अब उससे पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें थानेदार के आदेश पर ASI ने ली साढ़े तीन लाख की रिश्वत, ACB ने किया दोनों को गिरफ्तार

आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी
एसीबी अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार सामाजिक सुरक्षा अधिकारी विकास मीणा के आवास और अन्य ठिकानों पर टीम ने तलाशी अभियान चला रखा है. उससे भी पूछताछ की जा रही है. इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

Last Updated : Mar 28, 2023, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details