जयपुर.एसीबी मामलों की विशेष अदालत ने रिश्वत मामले में नगर निगम हैरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर और दलाल नारायण सिंह और अनिल दुबे की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. अदालत ने कहा है कि प्रकरण में अनुसंधान लंबित है. ऐसे में केस के इस स्तर पर आरोपियों को जमानत का लाभ नहीं दिया जा सकता.
जमानत अर्जियों में कहा गया कि उन्हें प्रकरण में फंसाया गया है. पूरा मामला राजनीतिक द्वेषता से प्रेरित है. इसके अलावा सुशील गुर्जर ने न तो रिश्वत की मांग की है और न ही उससे रिश्वत राशि बरामद हुई है. उसके घर से मिली 41 लाख रुपए की राशि उसके पिता की ओर से बेचे प्लॉट सहित अन्य मदों की राशि है. इसके अलावा केस के निस्तारण में समय लगेगा. इसलिए उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए. जिसका विरोध करते हुए सरकारी वकील की ओर से कहा गया कि आरोपियों में से एक आरोपी दो लाख रुपए की राशि के साथ गिरफ्तार हुआ है. वहीं मेयर के घर पट्टे जारी करने से जुड़ी छह फाइल बरामद हुई हैं. प्रकरण में एसीबी का अनुसंधान पूरा नहीं हुआ है.