चौमूं (जयपुर).एसीबी की टीम ने जयपुर के चौमूं में बड़ी कार्रवाई करते हुए अमरसर पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल को 17 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार गिया है. एसीबी की टीम पहुंचते ही पुलिस थाने में हड़कंप मच गया तो वहीं आरोपी हेड कांस्टेबल बलदेव एसीबी की टीम के हत्थे चढ़ गया.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कार्रवाई के दौरान सीआई मानवेंद्र सिंह, नीरज भारद्वाज मौजूद रहे. नरोत्तम वर्मा ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल ने एक्सीडेंट के मुकदमे का क्लेम दिलवाने की फाइल तैयार करने की एवज में रिश्वत की डिमांड की थी. 20 हजार रुपयों में सौदा तय हुआ. बाद में 17 हजार रुपये देने तय किए गए.