जयपुर.एसीबी मुख्यालय में दिसंबर 2022 में दर्ज हुए रिश्वतखोरी के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर रात एसीबी ने निलंबित आरपीएससी जितेंद्र आंचलिया सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एनआरआई व्यवसायी ने इन लोगों के खिलाफ एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें परिवादी ने आरपीएस जितेंद्र आंचलिया, सब इंस्पेक्टर रोशनलाल, दलाल रमेश राठौड़, मनोज श्रीमाली और भाई की पत्नी के जरिए ब्लैकमेल कर 1.83 करोड़ की राशि हड़पे जाने की जानकारी दी थी.
जिस पर एसीबी मुख्यालय ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया और मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरपीएस जितेंद्र को निलंबित कर दिया गया था. एसीबी की जांच में तथ्य प्रमाणित होने पर शुक्रवार देर रात एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में उदयपुर और राजसमंद में एसीबी की टीम ने दबिश देकर निलंबित आरपीएस जितेंद्र आंचलिया, सब इंस्पेक्टर रोशनलाल, दलाल रमेश राठौड़ और मनोज श्रीमाली को गिरफ्तार कर लिया.
परिवादी से हड़पी 1.83 करोड़ की राशि -परिवादी पिछले तीन साल से कुवैत में रहकर व्यवसाय कर रहा है, जिसके छोटे भाई का परिवार उदयपुर में रहता है. परिवादी के छोटे भाई का कुछ साल पहले ही निधन हो गया था और मृतक की पत्नी ने ही परिवादी को कंपनी की जमीन 5 करोड़ में बेचने की बात कह कर दिसंबर 2022 में उदयपुर बुलाया था. जब एनआरआई व्यवसायी उदयपुर पहुंचा तो मृतक की पत्नी ने कुछ पुलिसकर्मियों और दलालों के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.