जयपुर. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर सीकर एसीबी इकाई ने मंगलवार रात एक बड़ी कार्रवाई (ACB Action in Sikar) को अंजाम देते हुए खाटू नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता दिनेश चंद मीणा के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए दो दलालों को गिरफ्तार किया है. एसीबी कार्रवाई की भनक लगते ही कनिष्ठ अभियंता मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.
एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की सीकर इकाई को शिकायत दी थी. शिकायत में बताया था कि उसकी फर्म की ओर से किए गए 16 लाख रुपए के निर्माण कार्यों के बिल पास करने के एवज में कनिष्ठ अभियंता दिनेश चंद मीणा रिश्वत की मांग कर रहा है. कनिष्ठ अभियंता एक दलाल मगनलाल के माध्यम से 1.50 लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है.
पढ़ें-कमर्शियल असिस्टेंट और दलाल 1.10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, बिजली कनेक्शन के बदले मांगी थी रिश्वत
सत्यापन के दौरान लिए 50 हजार- परिवादी की शिकायत पर जब एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया तो सत्यापन के दौरान खाटू नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता दिनेश चंद मीणा ने दलाल मगनलाल के माध्यम से 50 हजार रुपए की रिश्वत ली. रिश्वत राशि मगनलाल के होटल में ही ली गई और तमाम घटनाक्रम होटल के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया. सत्यापन के बाद रिश्वत की दूसरी किस्त 1 लाख रुपए लेते हुए देर रात मगनलाल और पूरण कुमावत नामक दोनों दलालों को गिरफ्तार कर लिया (ACB Action in Sikar) गया.