राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी का हल्ला बोल, 11 महीने में किए 424 ट्रैप

राजस्थान में एसीबी की टीम लगातार ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दे रही (ACB Action in Rajasthan) है. इसके तहत 2022 के नवंबर महीने तक कुल 424 ट्रैप की कार्रवाई करते हुए मामले दर्ज किए गए हैं.

ACB Action in Rajasthan
भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एसीबी का हल्ला बोल जारी

By

Published : Dec 4, 2022, 3:59 PM IST

जयपुर.विभिन्न विभागों के भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ एसीबी का हल्ला बोल लगातार (ACB Action in Rajasthan) जारी है. एसीबी लगातार अपना पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. विभिन्न प्रकरणों को लेकर मामले दर्ज किए गए हैं.

एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि वर्ष 2022 में नवंबर महीने तक एसीबी 424 ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दे चुकी है. इसके साथ ही आय से अधिक संपत्ति के 20 प्रकरण और पद के दुरुपयोग के 17 प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही नवंबर माह तक 435 प्रकरणों में चालान और 116 प्रकरणों में न्यायालय में एफआर पेश कर कुल 551 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है. इसके साथ ही अनुसंधान पूर्ण होने पर 584 प्रकरणों में निर्णय आदेश जारी किया गया.

पढ़ें. बांसवाड़ा में एसीबी की कार्रवाई: परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नवंबर माह में की गई प्रमुख कार्रवाई :

  • 7 नवंबर को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो जिला अफीम कार्यालय झालावाड़ के उप निरीक्षक पंकज मिश्रा को परिवादी से अफीम का पट्टा दिलवाने की एवज में 60 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया.
  • 15 नवंबर को सार्वजनिक निर्माण विभाग कोटपूतली, अधिशासी अभियंता कार्यालय के लेखाधिकारी महिपाल सिंह और उसकी पत्नी को वैध आय से 139.87% अधिक आय अर्जित करना पाया गया. एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज कर 1 किलो सोने के बिस्किट, 12 लाख रुपए नकद, खनन पट्टा, क्रेशर आदि अचल संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए.

पढ़ें. राजस्थान: जोधपुर में एसीबी की कार्रवाई, पटवारी 25.21 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

  • 18 नवंबर को सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाने के कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद को परिवादी से उसके विरुद्ध दर्ज प्रकरण में एफआर देने की एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया.
  • 21 नवंबर को महिपाल जाखड़ नामक दलाल को जयपुर की चौमूं थाना पुलिस की ओर से पकड़ी गई अवैध शराब के प्रकरण में परिवादी का नाम नहीं आने की एवज में 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया.
  • 25 नवंबर को बालोतरा नगर परिषद के आयुक्त जोधाराम को जमीन की 90बी लीज डीड व व्यावसायिक पट्टा जारी करने की एवज में परिवादी से 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details