जयपुर. राजस्थान एसीबी भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. एसीबी की टीम ने मंगलवार को राजधानी में रोडवेज डीलक्स डिपो के ऑपरेशन मैनेजर को 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है. जयपुर में टीबी अस्पताल के पास स्थित रोडवेज बस डिपो के ऑपरेशन मैनेजर राहुल बंसल को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. रिश्वत राशि परिवादी चालक के खिलाफ चार्जशीट नहीं देने की एवज में मांगी गई थी. एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी के मुताबिक परिवादी बस चालक ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह रोडवेज में चालक पद पर कार्यरत है. रोडवेज बस का शीशा टूटने के बाद बिना किसी पैसे के शीशा बदलने और उसे चार्जशीट नहीं देने की एवज में डरा धमका कर 5000 रुपए रिश्वत राशि मांगी जा रही है. रोडवेज डीलक्स डिपो के ऑपरेशन मैनेजर राहुल बंसल की ओर से रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था.
पढ़ेंःJhalawar ACB Action: सरपंच और वार्ड पंच 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार