राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रोडवेज डीलक्स डिपो का ऑपरेशन मैनेजर 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - ACB arrested roadways officer in bribe case

एसीबी ने रोडवेज डीलक्स डिपो के ऑपरेशन मैनेजर को 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

ACB action in Jaipur, Roadways deluxe depot operational manager arrested in bribe case
रोडवेज डीलक्स डिपो का ऑपरेशन मैनेजर 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

By

Published : May 2, 2023, 5:33 PM IST

जयपुर. राजस्थान एसीबी भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. एसीबी की टीम ने मंगलवार को राजधानी में रोडवेज डीलक्स डिपो के ऑपरेशन मैनेजर को 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है. जयपुर में टीबी अस्पताल के पास स्थित रोडवेज बस डिपो के ऑपरेशन मैनेजर राहुल बंसल को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. रिश्वत राशि परिवादी चालक के खिलाफ चार्जशीट नहीं देने की एवज में मांगी गई थी. एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी के मुताबिक परिवादी बस चालक ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह रोडवेज में चालक पद पर कार्यरत है. रोडवेज बस का शीशा टूटने के बाद बिना किसी पैसे के शीशा बदलने और उसे चार्जशीट नहीं देने की एवज में डरा धमका कर 5000 रुपए रिश्वत राशि मांगी जा रही है. रोडवेज डीलक्स डिपो के ऑपरेशन मैनेजर राहुल बंसल की ओर से रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था.

पढ़ेंःJhalawar ACB Action: सरपंच और वार्ड पंच 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया. सत्यापन करने के बाद मंगलवार को आरोपी राहुल बंसल को परिवादी से 2500 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए दबोचा गया है. एसीबी टीम आरोपी के आवाज और अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही है. एसीबी की कार्रवाई से रोडवेज डिपो के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया. एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ेंःरिश्वत मामले में राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन के डिपो मैनेजर एसीबी कोर्ट में पेश, 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करके अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा. एसीबी की ओर से सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करके भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी. एसीबी राज्य कर्मियों के साथ-साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने को भी अधिकृत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details