कोटपूतली (जयपुर).जिल में कोटपूतली में एन्टी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को गिरफ्तार किया है. ब्यूरो के डीएसपी चित्र गुप्त के मुताबिक गांव कायमपुरा बॉस के रहने वाले परिवादी लाल चंद ने शिकायत दी कि चिमनपुरा हल्का पटवारी हवा सिंह ने किसान क्रेडिट कार्ड की रिपोर्ट बनाने के बदले उससे 1500 रुपये की रिश्वत मांगी है.
इसमें एक हजार रुपये में सौदा तय होने पर 500 दे दिए गए. बाकी के 500 रुपये देते आज देने थे, जिसमें ACB की टीम ने पटवारी हवा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. टीम में डीएसपी चित्रगुप्त के अलावा सब इंस्पेक्टर अंजू महेंद्रू, हेड कांस्टेबल अनिल यादव, अनिल कुमावत, रामफूल, और संदीप कुमार शामिल थे.