जयपुर. आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी की विभिन्न टीमों द्वारा उदयपुर के टीएडी विभाग में वित्तीय सलाहकार भारती राज और यूआईटी में पदस्थापित वरिष्ठ लेखाधिकारी रमेश बावरी के विभिन्न ठिकानों पर चल रही सर्च की कार्रवाई पूरी हो चुकी है. यह कार्रवाई 3 दिन तक चली.
सर्च ऑपरेशन के दौरान करोड़ों रुपए की नकदी और करोड़ों रुपए की संपत्ति बरामद की गई. इसके साथ ही विभिन्न आवासीय भूखंड, कृषि भूखंड, होटल व दुकानों के दस्तावेज भी प्राप्त किए गए. एसीबी की 7 अलग-अलग टीमों द्वारा 31 जुलाई से शुरू की गई सर्च कार्रवाई शुक्रवार शाम को जाकर पूरी हुई. सर्च कार्रवाई के दौरान एसीबी टीम को यह संपत्ति प्राप्त हुई.
पढ़ें:जम्मू कश्मीर सरकार का बड़ा आदेश, सारे पर्यटकों को बाहर जाने को कहा, अमरनाथ यात्रा पर हमले की आशंका
वरिष्ठ लेखाधिकारी रमेश बावरी के विभिन्न ठिकानों पर हुई सर्च कार्रवाई के दौरान प्राप्त संम्पति-
- 5 लाख 47 हजार रूपयें की नकद राशि बरामद की गई और सोने-चांदी के आभूषण मिले जिनकी अनुमानित कीमत 1 लाख 40 हजार है.
- उदयपुर स्थित बेडनपाड़ा ग्रांम में 2.45 हैक्टेयर कृषि भूमि के कागजात मिले.
- उदयपुर शहर मे 80 फीट रोड में सेक्टर 9 में 3 भूखंड जिनमें एक में वह खुद रहता है, दूसरे में एक स्कूल संचालित है तथा तीसरे में 5 से 7 दुकानें है. सेक्टर 9 में एक अन्य मकान के कागजात मिले.
- उदयपुर स्थित तितरड़ी गांव में 0.34 हैक्टेयर कृषि भूमि एवं 1 मकान के कागजात मिलें.
- खटुकड़ा रेल मगरा में 6 बीघा 1 बिस्वा कृषि भूमि के कागजात मिले.
ACB की 3 दिन की कार्रवाई के बाद हुए बड़े खुलासे - चौगान योजना स्कीम के व्यवसाय कॉम्पलेक्स उदयपुर में तीसरी मंजिल पर एक दुकान.
- गड़वात ऋषभदेव में 0.955 हैक्टेयर जमीन जो एसटी की होने के कारण पत्नि के नाम रहननामा कर रखा है, जिसमें होटल संचालित है.
- जयपुर विद्याधर नगर में 1 दुकान है.
- जयपुर हाथोज में 1 प्लाट एवं संजय नगर (डीसीएम) में 1 मकान के कागजात मिले.
- समस्त चल-अंचल संम्पति की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 6 करोड़ रूपये है.
पढ़ें: दिन में पार्टी विरोधी बयान और रात में बसपा विधायकों के साथ गुढ़ा की CM से मुलाकात, सियासी चर्चाएं शुरू
वहीं आदिवासी क्षेत्र विकास निगम उदयपुर (टीएडी) में पदस्थापित वित्तिय सलाहकार भारती राज के विभिन्न ठिकानों पर सर्च कार्रवाई के दौरान प्राप्त संम्पति-
- उदयपुर स्थित पोश एरिया में निवास स्थान नवरत्न कॉम्पलेक्स.
- भुवाना स्किम में 500 वर्ग गज का भूखंड
- पिछोला झील के पास होटल डाइन-11 के कागजात मिले.
- एक आवासीय भूखंड के पुत्र के नाम कागजात.
- बीकानेर में 2 मंजिले शोरूम के कागजात.
- 50 लाख रूपयें के आरइसील के बॉन्ड के कागजात मिले.
- 3 लाख रूपये की तीन लाईफ इन्शोरेन्स के कागजात मिले.
- 2.5 लाख के 2 टर्म प्लान पोलिसी के कागजात मिले.
- स्वंय के नाम विभिन्न बैंको में नकद व एफडीआर के रूप में 1 करोड़ 3 लाख रूपये के कागजात मिले.
- पिता के नाम विभिन्न बैंको में 97 लाख के एफडीआर मिली
- 4 बैंक लॉकर के कागजात मिले जिसमें केनरा बैंक के 1 लॉकर में 30 लाख रूपयें की सोने की ज्वेलरी जो डायमण्ड/रूबी एवं मानक से जड़ित है एव शेष 2 लॉकर को खोला जाना बाकी है.
- घर पर लगभग 8-10 लाख रूपये के सोने चांदी के आभूषण मिलें.
- निवास स्थान से 250 डॉलर एव 500 यूरो विदेशी मुद्रा जप्त की गई.
- पिछले 10 सालों में 21 देशों की निजी विदेश यात्रा की जिसके खर्चे के लगभग 20 लाख रुपए के दस्तावेज मिलें.
- एक आई-20 कार एवं स्कूटी के कागजात भी मिलें.
- चल-अचंल संम्पति की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 15 से 18 करोड़ रुपए बताई जा रही है.