जयपुर. प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार और रेप के मामलों में पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एबीवीपी ने सोमवार को पुलिस हेड क्वार्टर कूच किया. हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें टोंक रोड पर ही बैरिकेडिंग लगाते हुए रोक दिया गया. इस दौरान एबीवीपी मुख्यमंत्री को धृतराष्ट्र की संज्ञा देते हुए, आंखों पर पट्टी बंधा फ्लेक्स लेकर पहुंची.
प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के बजाए विरोध-प्रदर्शनों को पुलिस प्रशासन की ओर से दबाने का आरोप लगाते हुए एबीवीपी ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. एबीवीपी महानगर मंत्री ट्विंकल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में रेप के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पीड़ितों के लिए न्याय मांगने आते हैं, तो न्याय देने की जगह, न्याय मांगने वालों को पीटा जाता है. राज्य सरकार के कुशासन में महिला सुरक्षित नहीं है. सरकार से यही मांग है कि महिलाओं को सुरक्षा दे और पीड़ितों को न्याय दें. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक देश में बलात्कार के सर्वाधिक मामले राजस्थान से आते हैं. जिन्हें रोकने में प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल रही है.