राजस्थान

rajasthan

एबीवीपी की न्याय पदयात्रा का छात्र हुंकार रैली के साथ समापन, करौली से जयपुर तक इतने किमी पैदल चले कार्यकर्ता

By

Published : Aug 10, 2023, 7:32 PM IST

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से निकाली जा रही न्याय पदयात्रा का आज जयपुर में समापन हुआ. राजस्थान विश्वविद्यालय में इस मौके पर छात्र हुंकार रैली का आयोजन किया गया. इस मौके पर एबीवीपी पदाधिकारियों ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.

ABVP padyatra reached Jaipur from Karauli, the workers march around 180 kms
एबीवीपी की न्याय पदयात्रा का छात्र हुंकार रैली के साथ समापन, करौली से जयपुर तक इतने किमी पैदल चले कार्यकर्ता

जयपुर.महिला अत्याचार, पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की न्याय पदयात्रा गुरुवार जयपुर पहुंची. यहां राजस्थान विश्वविद्यालय के घूमर पांडाल में छात्र हुंकार रैली के साथ इस पदयात्रा का समापन हुआ. दरअसल, 3 अगस्त को करौली से शुरू हुई यह न्याय पदयात्रा आज जयपुर पहुंची. जहां समापन कार्क्रम में प्रदेशभर से एबीवीपी के कार्यकर्ता जुटे. इस दौरान एबीवीपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने करीब 180 किमी पैदल यात्रा की.

एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि जो राजस्थान पूरी दुनिया में वीरों का प्रदेश के रूप में जाना जाता है. लेकिन जब से यहां कांग्रेस की सरकार बनी है. प्रदेश में रोटी और बेटी असुरक्षित हो गई है. यह प्रदेश की गहलोत सरकार पर बड़ा सवाल है. पेपर लीक की घटनाओं से युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है. लेकिन फिर भी सरकार मौन है. करौली में जिस तरह से दलित बेटी के साथ जघन्य अपराध हुआ. बेटियों को भट्टियों में जलाया जा रहा है और सरकार सो रही है. इस सोई हुई सरकार को जगाने, पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए एबीवीपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं.

पढ़ें:Minor gangrape and burnt case : नाबालिग के साथ गैंगरेप व जलाने के दोषियों को फांसी की मांग, एबीवीपी का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

शौर्य और स्वाभिमान को जगाने का प्रयास-मीणाःएबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि एबीवीपी बेरोजगारों के सम्मान और न्याय के लिए सड़क पर उतरी है. जो लगातार पेपर आउट हो रहे हैं. उन पर अंकुश लगाने के मांग को लेकर यह पदयात्रा निकाली गई है. बहन-बेटियों पर अत्याचार की घटनाएं पूरे राजस्थान में बढ़ रही हैं. पेपर आउट होने से व्यथित कई युवा आत्महत्या तक कर चुके हैं. उन्हें न्याय दिलाने की यह लड़ाई है. राजस्थान के शौर्य और स्वाभिमान को जगाने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लगातार चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details