जयपुर.महिला अत्याचार, पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की न्याय पदयात्रा गुरुवार जयपुर पहुंची. यहां राजस्थान विश्वविद्यालय के घूमर पांडाल में छात्र हुंकार रैली के साथ इस पदयात्रा का समापन हुआ. दरअसल, 3 अगस्त को करौली से शुरू हुई यह न्याय पदयात्रा आज जयपुर पहुंची. जहां समापन कार्क्रम में प्रदेशभर से एबीवीपी के कार्यकर्ता जुटे. इस दौरान एबीवीपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने करीब 180 किमी पैदल यात्रा की.
एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि जो राजस्थान पूरी दुनिया में वीरों का प्रदेश के रूप में जाना जाता है. लेकिन जब से यहां कांग्रेस की सरकार बनी है. प्रदेश में रोटी और बेटी असुरक्षित हो गई है. यह प्रदेश की गहलोत सरकार पर बड़ा सवाल है. पेपर लीक की घटनाओं से युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है. लेकिन फिर भी सरकार मौन है. करौली में जिस तरह से दलित बेटी के साथ जघन्य अपराध हुआ. बेटियों को भट्टियों में जलाया जा रहा है और सरकार सो रही है. इस सोई हुई सरकार को जगाने, पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए एबीवीपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं.