जयपुर. विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों की तैयारी जोरों पर है. सभी छात्र संगठन जीत के लिए रणनितियां बनाने लगे हैं. एबीवीपी संगठन ने 7 सदस्यों की इलेक्शन कमिटी को गठित कर दिया है. एबीवीपी के जिला संयोजक सज्जन सैनी ने बताया कि 7 सदस्य कमेटी ही निर्णय लेगी की किस प्रत्याशी को टिकट देना है और किसको नहीं. हालांकि, इकाईयों की घोषणा हो चुकी है.
छात्रसंघ चुनाव-2019 की रणनीति बनाने में जुटे ABVP-NSUI छात्र संगठन - छात्रसंघ चुनाव
राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों का बिगुल बज चुका है. वहीं, छात्र संगठन एबीवीपी और एनएसयूआई ने जीत के लिए अपनी रणनीति शुरू कर दी है. दोनों ही छात्र संगठन टिकट के लिए योग्य उम्मीदवारों की तलाश में जुट चुके हैं.
यह भी पढ़ें: छात्रसंघ चुनाव 2019: अजमेर के एमडीएस यूनिवर्सिटी में चुनावी सरगर्मियां तेज
वहीं, प्रत्याशी रामकेश मीना ने बताया कि संगठन के साथ रणनीति बनाकर काम किया जा रहा है. छात्र-छात्राओं के मुद्दों को प्राथमिकता से रखते हुए विद्यार्थियों से वोट की अपील की जाएगी. वहीं, संगठन से टिकट नहीं मिलने और बागी होकर चुनाव लड़ने के सवाल पर रामकेश ने कहा कि संगठन जो भी निर्णय लेगा वे उसके साथ रहेंगे. इसी सवाल पर प्रत्याक्षी अमित बड़बड़वाल ने कहा कि संगठन का जो भी फैसला होगा वो मंजूर रहेगा. उन्होंने बताया कि पिछले साल भी संगठन की ओर से टिकट नहीं दिया गया था, तब भी कार्यकर्ता के रूप में मजबूती से काम किया था और इस बार भी मजबूती से काम किया जाएगा ताकि एबीवीपी अपना परचम लहरा सके.