राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटियों, युवाओं और राजस्थान को न्याय के लिए 3 से 10 अगस्त तक ABVP की न्याय पदयात्रा - demands under ABVP nyay padayatra

3 से 10 अगस्त तक एबीवीपी करौली से जयपुर तक न्याय पदयात्रा निकालेगी. एबीवीपी का कहना है कि इस आंदोलन से सरकार को जगाने का काम किया जाएगा.

ABVP Nyay padayatra from 3 to 10 August
बेटियों, युवाओं और राजस्थान को न्याय के लिए 3 से 10 अगस्त तक ABVP की न्याय पदयात्रा

By

Published : Jul 31, 2023, 7:44 PM IST

जयपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश में महिला अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और पेपर लीक जैसे मुद्दों पर करौली से जयपुर तक न्याय पदयात्रा निकलेगी. 3 अगस्त से शुरू होने वाली यह पदयात्रा 10 अगस्त को जयपुर पहुंचेगी. एबीवीपी का कहना है कि इस आंदोलन के जरिए प्रदेश में हो अत्याचारों को लेकर सरकार को जगाया जाएगा.

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के डाटा के अनुसार राजस्थान महिला अपराध और बलात्कार में पूरे भारत में अग्रणी है. राजस्थान में पेपर-लीक आम बात हो गई है. ये आरोप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ने लगाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं के सम्मान में और युवाओं के स्वाभिमान को लेकर एक पैदल न्याय यात्रा 3 अगस्त से शुरू होकर कुड़गांव, गंगापुर, मंडावरी, लालसोट, तुंगा, बस्सी और मीणा पालड़ी के रास्ते 10 अगस्त को जयपुर राजस्थान विश्वविद्यालय पहुंचेगी.

पढ़ें:एनएसयूआई ने की एबीवीपी पर बैन की मांग, निकाला पैदल मार्च, प्रदेशाध्यक्ष बोले- गुंडागर्दी करते हैं एबीवीपी कार्यकर्ता

उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के जरिए प्रदेश में हो अत्याचारों को लेकर सरकार को जगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि करौली शहर में पहले 5000 विद्यार्थियों की सभा होगी. उसके बाद 7 स्थानों पर ये यात्रा रुकेगी. जहां पदयात्री रात्रि विश्राम करेंगे. उन्होंने बताया कि पदयात्रा के दौरान रास्ते में आने वाले विभिन्न गांव, कस्बों, शहरों में सभाएं, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम हवन, पूजा सहित कई कार्यक्रम होंगे.

पढ़ें:Ground Report : छात्र राजनीति में महिला उत्पीड़न और पेपर लीक जैसे मुद्दे हावी, कैंपस के मुद्दे गौण

न्याय पदयात्रा के जरिए ये उठाई जाएगी मांगे :

  1. प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधरे, बलात्कारियों के लिए सख्त कानून बने और ऐसे केस की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में हो.
  2. पीड़ित महिलाओं के लिए राहत पैकेज हों.
  3. विश्वविद्यालय और कॉलेज में महिला सुरक्षा बढ़ाएं और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं.
  4. सभी विवादास्पद प्रतियोगी परीक्षाओं की सीबीआई जांच हो और इन्हें रद्द कर सुचारु रूप से दोबारा इसी वर्ष कराया जाए.
  5. आरपीएससी सहित अन्य सरकारी संवैधानिक संस्थाओं की कुर्सी पर राजनीतिक व्यक्तियों की नियुक्ति नहीं की जाए.
  6. पेपर लीक के सभी आरोपियों पर कठोर कार्रवाई हो और पीड़ित अभ्यर्थियों को मुआवजा दिया जाए.

पढ़ें:लाठीचार्ज के विरोध में एबीवीपी ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, दी सड़कों पर उतरने की चेतावनी

राजस्थान की इन घटनाओं का विरोध :

  1. एक दलित युवती के साथ करौली में गैंगरेप कर उस पर तेजाब डाल कर कुएं में फेका गया.
  2. जोधपुर विश्वविद्यालय नाबालिग युवती और बाड़मेर में महिला से सामूहिक बलात्कार किया गया.
  3. जोधपुर ओसियां में एक परिवार के 6 साल की बच्ची सहित 4 सदस्यों को जिन्दा जला दिया गया.
  4. कांग्रेस सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे ने एक युवती के साथ बलात्कार कर मारने की धमकी दी, उसके खिलाफ राजस्थान में एफआईआर भी नहीं हो सकी.
  5. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान: ’निर्भया कांड के बलात्कारियों को फांसी होने से रेप के बाद लड़कियों की हत्या बढ़ रही है.’
  6. मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में हंसते हुए कहा ’राजस्थान रेप में नंबर वन, वैसे भी ये मर्दों का प्रदेश रहा है.’
  7. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कांग्रेस सरकार के कई मंत्री, नेता बलात्कार जैसी घटनाओं में लिप्त हैं.
  8. रीट, जेईएन, आरएएस, एसआई, पटवारी, लाइब्रेरियन, वीडीओ, फायरमैन जैसी परीक्षाओं के पेपर-लीक में मुख्यमंत्री और कांग्रेस के मंत्री शामिल हैं.
  9. आरपीएससी के साथ कई सरकारी संस्थाओं की कुर्सियों पर कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़े या कांग्रेस के नेता बैठाए गए, यही आरपीएससी अब पेपर-लीक सर्विस कमीशन हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details