जयपुर.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशन इस बार राजधानी जयपुर में आयोजित किया (ABVP 68th National convention in Jaipur) जाएगा. करीब 18 साल बाद यह अधिवेशन जयपुर में आयोजित किया जा रहा है. इस अधिवेशन में बाबा रामदेव समेत कई अन्य प्रबुद्धजन शामिल होंगे.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह अधिवेशन 25 से 27 नवंबर तक जयपुर के जेइसीआरसी कॉलेज में आयोजित किया जाएगा. शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता में अधिवेशन की स्वागत समिति के अध्यक्ष ओपी अग्रवाल ने बताया कि 18 साल बाद जयपुर में इस अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें युवाओं और छात्रों से जुड़ी समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएगी. अधिवेशन में एजुकेशन पॉलिसी को लेकर मंथन किया जाएगा और किस तरह पॉलिसी में सुधार किया जा सकता है या फिर अन्य किन चीजों को शामिल किया जा सकता है, इसे लेकर भी प्रबुद्धजन अपने विचार रखेंगे.