राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश, पिछले 3 दिन से बनी हुई है गर्मी - राजस्थान जयपुर मानसून समाचार

राजधानी में एक बार फिर सूर्य देव का प्रकोप देखने को मिला. औसत से ज्यादा बारिश होने के बाद भी प्रदेश में उमस और गर्मी बराबर बनी हुई है.

जयपुर मानसून समाचार, Jaipur monsoon news

By

Published : Aug 22, 2019, 7:53 AM IST

जयपुर.प्रदेश में मानसून इस बार खासा मेहरबान रहा है. प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. वहीं बांधों में पानी की आवक लगातार जारी है. कई बांधों के तो गेट भी खोल दिए गए हैं, जिससे नदियों में पानी की आवक शुरू हो गई है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में 15 सितंबर तक मानसून के सक्रिय रहने की भी जानकारी दी है.

प्रदेश में दर्ज की गई औसत से ज्यादा बारिश

बता दें कि प्रदेश में पूरे सीजन में 530 मिलीमीटर बारिश होती है. हालांकि अभी तक 546.75 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. वहीं बात करे जयपुर की तो एक बार फिर सूर्य देव का प्रकोप देखने को मिला. पिछले 3 दिनों से राजस्थान प्रदेश में उमस और गर्मी बराबर बनी हुई है.

पढ़ेंः भाजपा का सदस्यता अभियान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पार्टी को मिली जबरदस्त कामयाबी

वहीं मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश में बुधवार को ही मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया था. इसके अंतर्गत प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई थी. विभाग की मानें तो प्रदेश में मानसून अभी सक्रिय है. ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश में 15 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहने की बात भी कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details