जयपुर.प्रदेश में मानसून इस बार खासा मेहरबान रहा है. प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. वहीं बांधों में पानी की आवक लगातार जारी है. कई बांधों के तो गेट भी खोल दिए गए हैं, जिससे नदियों में पानी की आवक शुरू हो गई है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में 15 सितंबर तक मानसून के सक्रिय रहने की भी जानकारी दी है.
बता दें कि प्रदेश में पूरे सीजन में 530 मिलीमीटर बारिश होती है. हालांकि अभी तक 546.75 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. वहीं बात करे जयपुर की तो एक बार फिर सूर्य देव का प्रकोप देखने को मिला. पिछले 3 दिनों से राजस्थान प्रदेश में उमस और गर्मी बराबर बनी हुई है.