जयपुर. जैसलमेर जिले में सगाई तोड़ने पर युवती का अपहरण कर जबरन गोद मे 'सात फेरे' लेने के मामले में महिला आयोग ने सख्ती दिखाई है. आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने मामले में संज्ञान लेते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक से 7 दिन में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं. आयोग ने आरोपी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने के भी निर्देशित किया हैं.
ये कहा आयोग ने : महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने बताया कि जैसलमेर के मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सांखला गांव नेडडाई इलाके में एक गंभीर मामला सामने आया है. एक युवक ने सगाई टूटने से नाराज होकर न केवल युवती का अपहरण कर गोद में उठाकर जबरन सात फेरे लिए और उसका वीडियो बनाकर वायरल भी किया, जो कि अमान्य और गंभीर प्रकरण है. इस तरह के उपकरण में किसी भी तरह से आरोपी को बख्शा नहीं जा सकता है. ऐसे में राज्य महिला आयोग इसे गंभीरता से लेते हुए संज्ञान लिया है. आयोग जैसलमेर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करता है कि वह इस पूरे प्रकरण की जांच करके विस्तृत रिपोर्ट 7 दिन में आयोग के समक्ष पेश करें.