राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आयुर्वेद में भी है स्वाइन फ्लू का इलाज, जानिए कैसे - स्वाइन फ्लू खबर

ईटीवी भारत की ओर से स्वाइन फ्लू जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के जरिए लोगों को इस बिमारी के कारण और बचाव के बारे में पता चल सकेगा. इटीवी को इस अभियान के दौरान पता चला कि आयुर्वेद में भी इस बीमारी का इलाज संभव है.

swine flu, aayurveda treatment, jaipur

By

Published : Aug 4, 2019, 4:39 AM IST

जयपुर. ईटीवी का जागरुकता अभियान जारी है. जिसके जरिए लोगों को इस जानलेवा बिमारी के कारण और बचाव के बारे में पता चल सकेगा. आमतौर पर इस बिमारी में सबसे अधिक इस्तेमाल एलोपैथिक इलाज का होता है. लेकिन इस अभियान के दौरान आयुर्वेद से जुड़े चिकित्सकों की ओर से हमें जानकारी मिली कि स्वाइन फ्लू का इलाज आयुर्वेद में भी संभव है.

आयुर्वेद में भी है स्वाइन फ्लू का इलाज

आयुर्वेद से जुड़े चिकित्सकों का कहना है जब कुछ समय पहले स्वाइन फ्लू फैला था तब लोगों को काढ़ा पिलाया गया था. इस काढ़े में जड़ी बूटियां मिलाई गई थी जो स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए काफी कारगर थी. ईएसआई हॉस्पिटल के आयुर्वेद चिकित्सा श्याम नारायण शर्मा का कहना है कि वायु और कफ के कारण यह बिमारी फैलती है.अधिकतर यह ठंड के मौसम में फैलती है, जिसके बाद मरीज को सर्दी जुकाम और सांस लेने में दिक्कत होती है और मरीज स्वाइन फ्लू की चपेट में आ जाता है.

आयुर्वेद चिकित्सक बताते है कि कुछ जड़ी बूटियों और देसी इलाज के जरिए इस बीमारी से निजात पाया जा सकता है. वहीं अब स्वाइन फ्लू जैसी जानलेवा बीमारी के लिए आयुर्वेदिक दवाइयां बाजार में उपलब्ध हैं और सही समय पर इलाज किया जाए तो इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है. बस मरीज को थोड़ा धैर्य रखना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details