राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामप्रसाद मीणा आत्महत्या मामला : आप कार्यकर्ता पहुंचे महेश जोशी के आवास का घेराव करने, पुलिस ने रोका तो सड़क पर बैठे - ETV Bharat Rajasthan News

रामप्रसाद मीणा आत्महत्या मामले में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंत्री महेश जोशी पर गंभीर (Protest against Minister Mahesh Joshi) आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.

Protest against Minister Mahesh Joshi
आप कार्यकर्ताओं का महेश जोशी के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Apr 18, 2023, 6:29 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 6:53 PM IST

आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

जयपुर.राजधानी जयपुर में चांदी की टकसाल के पास चाय की दुकान चलाने वाले रामप्रसाद मीणा के आत्महत्या के मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया. रामप्रसाद मीणा ने अपने सुसाइड नोट में पीएचईडी मंत्री डॉ. महेश जोशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सिविल लाइंस में महेश जोशी के घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे.

पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हवा सड़क पर सर्किल के पास रोक दिया. इससे गुस्साए कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और मंत्री महेश जोशी का इस्तीफा मांगा. आम आदमी पार्टी के जयपुर ग्रामीण लोकसभा प्रभारी गिरधारी लाल का कहना है कि रामप्रसाद मीणा खुदकुशी मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी संघर्ष कर रही है.

पढ़ें. प्रॉपर्टी विवाद से परेशान व्यक्ति ने किया सुसाइड, मरने से पहले बनाया वीडियो, गहलोत के मंत्री पर भी लगाए आरोप

यह लगाया आरोप : उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री महेश जोशी ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर रामप्रसाद मीणा को घर नहीं बनाने दिया. इससे प्रताड़ित होकर उन्होंने खुदकुशी कर ली और इससे पहले एक वीडियो भी बनाया. इसमें वे मंत्री और अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में पीड़ित परिवार को न्याय की मांग को लेकर वे सिविल लाइंस पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बल प्रयोग कर रोक दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि महेश जोशी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराएं.

पीड़ित परिवार से भी मिला प्रतिनिधिमंडल :सिविल लाइंस में प्रदर्शन से पहले आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने रामप्रसाद मीणा के परिजनों से मुलाकात की. जयपुर अध्यक्ष कमल भार्गव के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. साथ ही उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ने का भी विश्वास दिलाया. इसके बाद कार्यकर्ता सिविल लाइंस पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया.

Last Updated : Apr 18, 2023, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details