जयपुर. दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में आम आदमी पार्टी विकल्प के रूप में खड़ी होने की तैयारी कर रही है. लंबे समय से खाली चल रहे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी नवीन पालीवाल ने संभाली है. पालीवाल ने शनिवार को जयपुर में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. इसके साथ पालीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी आज लोकतंत्र को बचाने के लिए व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है. आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी की सत्ता की बंदरबांट को रोकेगी और प्रदेश की जनता को सुशासन देगी. इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हो गई है, जल्दी पार्टी अपने प्रदेश के संगठन को भी खड़ा करेगी.
सरकार जवाबदेही से बच रहीःपालीवाल ने कहा कि राजस्थान की जनता को विश्वास दिलाया है कि आम आदमी पार्टी अपने पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी और हम जीत कर ही दम लेंगे. पार्टी राजस्थान को वे सभी सुविधाएं देगी, जो पंजाब और दिल्ली की जनता को मिल रही हैं. पालीवाल ने कहा प्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी दोनों पार्टियों ने लूट की बंदर बांट मचा रखी है. इसके गठजोड़ को आप पार्टी तोड़ेगी. पालीवाल ने गहलोत सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश में पेपर लीक, महिला अत्याचार, बेरोजगारी सहित कई ऐसे मुद्दे हैं जिनका जवाब प्रदेश की गहलोत सरकार नहीं दे रही है. इसलिए जवाबदेही कानून को पास करने से पीछे हट रही है. उन्होंने कहा प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि से हुई फसल के नुकसान की भरपाई सरकार ने भी तक नहीं की है.
पढ़ें:Rajasthan AAP Party: नवीन पॉलीवाल बने प्रदेशाध्यक्ष, 7 सह प्रभारी भी किये गए नियुक्त