जयपुर. प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी किसी भी राजनीतिक दल के साथ में गठबंधन नहीं करेगी. पार्टी अपने दम पर 200 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में पार्टी को ओर मजबूत करने के लिए शुक्रवार से सदस्यता अभियान की शुरुआत भी की. राज्यसभा सांसद संदीप पाठक और प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने सदस्यता अभियान के लिए पार्टी कार्यालय से टोल फ्री नंबर जारी कर अभियान का आगाज कर दिया.
200 सीटों पर अपने दम चुनाव लड़ेंगे : सांसद संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी जोड़-तोड़ की राजनीति पर विश्वास नहीं करती है. पार्टी अपने दम पर वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 200 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में इस बार आम आदमी पार्टी का चुनाव उम्मीद से काफी अलग होगा. पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने दम पर प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर मजबूती से न केवल चुनाव लड़ेगी बल्कि अच्छे परिणाम भी लेकर आएगी.
पढ़ें:राजस्थान में निकलेगी कांग्रेस तोड़ो यात्रा, 'आप' देगी कांग्रेस का विकल्प : विनय मिश्रा
बी टीम आप नहीं कांग्रेस: पाठक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने गुजरात चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी को बीजेपी की बी टीम बताया था. पाठक ने कहा कि गुजरात में जो चुनाव हुए उसमें कांग्रेस ने पहले से ही सरेंडर कर दिया था. अगर किसी ने वहां पर बीजेपी के सामने चुनाव लड़ा, तो वह आम आदमी पार्टी थी. ऐसे में अब सीएम गहलोत खुद बता दें कि चुनाव लड़ने वाली पार्टी बी टीम होती है या फिर जो चुनाव से पहले सरेंडर कर दें वह बी टीम होती है. पाठक ने कहा कि कांग्रेस गुजरात में बीजेपी के साथ अंदर ही अंदर गठजोड़ किए हुए थी, वहां जो चुनाव हुआ वह सिर्फ आम आदमी पार्टी का था.