RTH पर चले रहे गतिरोध पर आम आदमी पार्टी ने गहलोत सरकार पर किया हमला जयपुर.राइट टू हेल्थ बिल (RTH) को लेकर प्रदेश में चल रहे गतिरोध को लेकर राजस्थान आम आदमी पार्टी ने गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है. पार्टी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से मुखातिब हुए कहा कि प्रदेश सरकार केजरीवाल मॉडल को कॉपी कर राइट टू हेल्थ बिल तो लाई है, लेकिन नीयत ठीक नहीं होने के चलते इसे लागू नहीं कर पा रही है. पाठक ने इस दौरान आम आदमी पार्टी के विस्तार को लेकर भी जानकारी दी.
संगठन का किया विस्तारः राजस्थान में आम आदमी पार्टी के संगठन को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच अब पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार शुरू कर दिया है. हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति के बाद अब 231 ऑफिस बेयरर की नियुक्ति की है. संगठन विस्तार की जानकारी देते हुए संदीप पाठक ने कहा कि अगले 15 दिन में ब्लॉक स्तर पर नियुक्तियां हो जाएंगी. जल्द ही गांव-गांव में आपको पार्टी के कार्यकर्ता नजर आएंगे.
पढ़ेंःRajasthan RTH Bill: आप पार्टी भी गहलोत सरकार के खिलाफ, कहा, डॉक्टरों से वार्ता करें मुख्यमंत्री
गहलोत सरकार फर्जी और डुप्लीकेटःपाठक ने प्रदेश की गहलोत सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि राजस्थान में जिस तरह से राइट टू हेल्थ बिल को लेकर विरोध चल रहा है, उसे सरकार खत्म नहीं कर पा रही है. डॉक्टर्स की 15 दिन से चल रही हड़ताल से आम जनता परेशान हो रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केजरीवाल मॉडल की कॉपी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह पता होना चाहिए की डुप्लीकेट, डुप्लीकेट रहता है और असली, असली. फर्जी तरीके से रेवड़ियां बांटोगे तो विरोध का सामना भी करना पड़ेगा. पाठक ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार की नीयत अच्छी थी. इसलिए वहां पर स्वास्थ्य का अधिकार आम आदमी को मिला है. यहां सरकार की नियत में खोट है.
पढ़ेंःजोधपुर के डॉक्टर की वायरल हुई कविता, CM को गांधी बताकर कहा- फिर कोई गोडसे आएगा...बाद में मांगी माफी
गहलोत-वसुंधरा का गठजोड़ः पाठक ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच की सांठगांठ को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि दोनों के बीच में मिलाजुला खेल चल रहा है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का एकमात्र उद्देश्य यही है कि गहलोत सरकार नहीं गिरनी चाहिए. एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी सरकार बनी रहे, इसको लेकर दोनों का आपस में गठजोड़ है. पाठक ने बीजेपी में चल रही अंदरूनी लड़ाई पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी में चल रहा है कि वसुंधरा राजे बड़ी है या भाजपा. अब जनता को बदलाव चाहिए और इस बात में संदेह नहीं होना चाहिए कि आप पार्टी इनको चुनौती देगी.