जयपुर.राजनीतिक लिहाज से सोमवार का दिन जयपुर में काफी हैपनिंग रहने वाला है. विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही एक विराम के बाद फिर से शुरू होगी. देखना दिलचस्प होगा कि मिशन 2023 को दिमाग में रख कैसे दो प्रमुख दल एक टारगेट लेकर आगे बढ़ेंगे. दरअसल, सड़कों पर आम आदमी पार्टी तो सदन में भाजपा विभिन्न मुद्दों के साथ राज्य सरकार पर धावा बोलेगी. एक और खास बात होगी कांग्रेस का राजभवन कूच!
सड़क पर आप और कांग्रेस- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी तिरंगा यात्रा निकालेगी केजरीवाल और मान के साथ मिलकर न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान पर एक सभा का आयोजन भी किया जाएगा. पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने दावा है कि इस सभा में बीजेपी और कांग्रेस से जुड़े कई नेता आप की सदस्यता ग्रहण करेंगे. वीरांगनाओं समेत प्रदेश में कानून व्यवस्था जैसे मसलों पर आम आदमी पार्टी राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रस्ताव लाकर चुनावी रणनीति के साथ मैदान में उतरने का अपना इरादा जाहिर करेगी.
आज ही कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के स्टेट इंचार्ज सुखविंदर सिंह रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में विधानसभा सत्र से पहले सिविल लाइंस फाटक की ओर कूच करेंगे. कांग्रेस ने राज भवन के घेराव की रणनीति बनाई है, जहां वे अडानी के मामले में केंद्र सरकार के रुख को लेकर ज्ञापन भी सौंपेंगे. इस तरह से जयपुर की सड़कों पर गहमागहमी नजर आने वाली है.
पढ़ें-Rajasthan Assembly Session: वीरांगनाओं और सांसद के साथ बदसलूकी के मुद्दे पर आज सदन में हो सकता है हंगामा
सदन में भाजपा-उधर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी की ओर से सदन में हंगामे के पूरे आसार रहेंगे. भाजपा दो सांसदों संग बीते दिनों पुलिस के व्यवहार को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. हाल ही में पुलवामा हमले में शहीदों की वीरांगनाओं के मसले पर किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में शुरू आंदोलन शुरू हुआ है. इसने विवाद का रूप अख्तियार कर लिया है. भरतपुर में भी लोकसभा सांसद रंजीता कोली से मिलने जा रही वीरांगनाओं को रोकने की कोशिश में पुलिस की तरफ से कुछ बदसलूकी हुई थी. इन्हीं दो मामलों को लेकर सरकार का विरोध विपक्ष जबरदस्त तरीके से कर रहा है.
सुबह 11:00 बजे हाउस में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही भाजपा बजट सत्र की कार्यवाही के बीच मामला जोर-शोर से उठाएगी और गहलोत सरकार को घेरेगी. हालांकि अभी तक सदन में नेता प्रतिपक्ष नहीं है, परंतु पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एक्टिंग लीडर ऑफ अपोजिशन के तौर पर सदन में मौजूद रहेंगे और उन्हें उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का साथ मिलेगा. भाजपा वीरांगनाओं के मसले पर भी सरकार से सवाल करेगी. अभी तक तय रणनीति के मुताबिक पार्टी ने 15 से 31 मार्च तक सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन के जरिए इस मसले को उठाने की रणनीति बनाई थी. दोनों मामलों को लेकर विधानसभा में जबरदस्त हंगामे के आसार रहेंगे.
सदन में इन मुद्दों पर रहेगी नजर- 13 मार्च को विधानसभा में सुबह 11:00 बजे 9 दिन के अवकाश के बाद बजट सत्र की बैठक के तहत प्रश्नकाल का आगाज होगा. इस दौरान चिकित्सा और स्वास्थ्य के साथ-साथ सहकारिता, ऊर्जा, पशुपालन, खाद्य नागरिक आपूर्ति, देवस्थान, परिवहन विभाग, जनजातीय क्षेत्रीय विकास, आयुर्वेद, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, उपनिवेशन, कृषि विभाग जैसे महकमों से जुड़े सवाल और उनके जवाब सामने आएंगे. वहीं सदन में दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा होगी. विधायक ज्ञानचंद पारख उद्योग मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे, जहां वे पाली जिले के कुछ गांवों में भू रूपांतरण पर रोक का मामला उठाएंगे, वहीं विधायक रीटा चौधरी राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी. वे गैर मुमकिन जोहड़ किस्म की भूमि के संबंध में उच्च स्तरीय कमेटी के गठन के साथ ही राजस्व रिकॉर्ड को दुरुस्त करने की मांग करेगी. सदन में आज वित्तीय सम्बन्धी समितियों के साल 2023-24 के लिए निर्वाचन का प्रस्ताव आएगा.