जयपुर. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला है और अब (National Party Status to AAP) आप पार्टी देश की 8वीं राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. आप पार्टी की ओर से जयपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी को 13 प्रतिशत वोट मिले और हाल ही में एमसीडी चुनाव में भी एक बार फिर पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है.
देवेंद्र शास्त्री का कहना है कि (Devendra Shastri Informed in Jaipur) बीते 10 साल की अवधि में पार्टी ने दो राज्य में सरकार बनाई, जबकि गोवा और अब गुजरात में 24 प्रतिशत से ज्यादा वोट लेकर आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लिया है. ऐसे में शास्त्री का कहना है कि अब राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद हमारी ओर से नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम और पंचायत स्तर पर होने वाले चुनाव में पार्टी सिंबल पर उम्मीदवार उतारे जा सकेंगे.