राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देश की 8वीं राष्ट्रीय पार्टी बनी AAP, शास्त्री बोले- गुजरात चुनाव में मिले 13 प्रतिशत वोट - गुजरात चुनाव

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही गुरुवार को आम आदमी पार्टी देश की आठवीं राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. 'आप' के पूर्व राजस्थान सचिव देवेंद्र शास्त्री ने कहा कि गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी को 13 प्रतिशत वोट मिले.

Big Update on AAP
आम आदमी पार्टी को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

By

Published : Dec 8, 2022, 7:37 PM IST

जयपुर. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला है और अब (National Party Status to AAP) आप पार्टी देश की 8वीं राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. आप पार्टी की ओर से जयपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी को 13 प्रतिशत वोट मिले और हाल ही में एमसीडी चुनाव में भी एक बार फिर पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है.

देवेंद्र शास्त्री का कहना है कि (Devendra Shastri Informed in Jaipur) बीते 10 साल की अवधि में पार्टी ने दो राज्य में सरकार बनाई, जबकि गोवा और अब गुजरात में 24 प्रतिशत से ज्यादा वोट लेकर आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लिया है. ऐसे में शास्त्री का कहना है कि अब राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद हमारी ओर से नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम और पंचायत स्तर पर होने वाले चुनाव में पार्टी सिंबल पर उम्मीदवार उतारे जा सकेंगे.

देवेंद्र शास्त्री ने क्या कहा, सुनिए...

पढ़ें :गुजरात के वोटरों आम आदमी पार्टी को दिलवा दिया राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, इन 5 सीटों पर मिली जीत

पार्टी का कहना है कि इससे पहले राजस्थान चुनाव आयोग ने बीते 10 सालों में प्रदेश में होने वाले (Rajasthan AAP Strategy) निकाय चुनाव में सिंबल देने से पार्टी को इंकार कर दिया था, लेकिन अब निकाय चुनाव में भी आम आदमी पार्टी अपना दम दिखाएगी. पार्टी का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी आमजन का विश्वास जीतने का प्रयास करेगी. पार्टी का कहना है कि अब जल्दी राजस्थान में पार्टी की ओर से संगठनात्मक नियुक्तियां भी शुरू की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details