राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : प्रदेश की 200 सीट पर चुनाव लड़ेगी 'आप', 18 जून को होगी महारैली - Rajasthan Hindi News

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी और दिल्ली के महरौली से विधायक नरेश यादव ने आज पार्टी के जयपुर मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सभी 200 सीटों पर (AAP Maharally in Rajasthan) चुनाव लड़ेगी.

AAP in Rajasthan
राजस्थान चुनाव में आप

By

Published : Jun 6, 2023, 5:26 PM IST

जयपुर.राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी पार्टियां राजनीति की बिसात बिछाने में जुट गई हैं. अब आम आदमी पार्टी भी राजस्थान के चुनावी रण में पूरे दमखम के साथ उतरने की तैयारी में है. आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और भाजपा-कांग्रेस का विकल्प जनता को देगी. आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी और दिल्ली के महरौली विधायक नरेश यादव ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह बात कही है.

200 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे : प्रदेश सह प्रभारी नरेश यादव ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसे लेकर संगठन की मजबूती पर खास तौर पर ध्यान दिया जा रहा है. अब भाजपा और कांग्रेस के विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी जनता के बीच आ चुकी है. उन्होंने कहा कि बतौर जयपुर संभाग प्रभारी वे दौसा, सीकर, झुंझुनू, अलवर और जयपुर जिलों में जाकर संगठन पर काम करते हुए तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. लगातार पार्टी का संगठन भी बढ़ता जा रहा है. आगामी 18 जून को श्रीगंगानगर में होने वाली पार्टी की महारैली को लेकर भी तैयारियां चल रही हैं. नरेश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने मजबूत संगठन के साथ प्रदेश की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.

पढे़ं. राजस्थान में आप का बढ़ा कुनबा, साढ़े 6 हजार पदाधिकारियों ने ली शपथ, 18 जून को केजरीवाल की होगी सभा

पंचायत स्तर तक पदाधिकारी बनाएंगे :नरेश यादव ने कहा कि हाल ही में जयपुर में संगठन के 5 हजार से ज्यादा पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की थी. प्रदेश स्तर और जिला स्तर पर हमारे पदाधिकारी बन चुके हैं, जबकि पंचायत स्तर तक पदाधिकारी बनाने का काम जारी है. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने को लेकर आने वाले समय में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पदाधिकारियों को शपथ दिलाने आएंगे.

पढे़ं. 'आप' का सोलर प्रोजेक्ट को लेकर गहलोत सरकार हमला, कहा- इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी माफ होने के बावजूद वसूली हो रही है

दिल्ली और पंजाब मॉडल के दम पर राजस्थान में एंट्री :सह प्रभारी नरेश यादव ने दावा किया कि राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से आम जनता त्रस्त है. आम आदमी पार्टी की नीतियों के कारण दिल्ली की जनता ने तीन बार अरविंद केजरीवाल पर भरोसा जताया है. पार्टी की सरकार ने पहले दिल्ली में और फिर पंजाब में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और महिला सुरक्षा को लेकर काम किया है. पंजाब में भ्रष्टाचार और नशे पर अंकुश लगाया है. उसी मॉडल को लेकर पार्टी राजस्थान में भी जनता के बीच जा रही है.

राजस्थान में ईडी की छापेमारी पर यह कहा :पेपर आउट मामले में राजस्थान में ईडी की छापेमारी को लेकर पूछे गए सवाल पर नरेश यादव ने कहा कि प्रदेश में चुनाव में छह महीने हैं. अब ये (भाजपा-कांग्रेस) जिस तरीके से भी जनता को लुभाने का प्रयास करें, चाहे वे ईडी का प्रयोग करें या सीबीआई का. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तरह-तरह की योजनाएं लाएं. मुफ्त बिजली की योजनाएं लाएं या रियायती दर पर गैस सिलेंडर की योजना, इससे लोगों पर ज्यादा असर नहीं होने वाला है. आने वाले चुनाव में जनता आम आदमी पार्टी को मौका देने पर विचार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details