आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 27 दिसंबर 2022 वार मंगलवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार पौष मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि 05 पंचमी 22:53 तक है. आज पूरे दिन धनिष्ठा और शतभिषा नक्षत्र रहेंगे. आज पंचांग (Aaj Ka Panchang) के अनुसार, सूर्योदय का समय 07:22 बजे होगा और सूर्यास्त होने का समय 17:42 रहेगा. अगर आप चाहते हैं कि आपका काम बिना किसी बाधा के चलता रहे, तो आपको शुभ और अशुभ समय के साथ-साथ इनके बारे में जानना चाहिए.
नक्षत्र: धनिष्ठा 14:27
योग: वज्र 17:26
करण: बव 12:11
चन्द्रमा: कुंभ
सूर्योदय: 07:22
सूर्यास्त: 17:42
दिशा शूल: उत्तर
निवारण
उपाय: तिल का सेवन
ऋतु: शिशिर
गुलिक काल: 12:28 से 13:48
राहु काल: 15:08 से 16:28
अभिजीत:12:07 से 12:49
विक्रम सम्वत: 2079
शक सम्वत: 1944
युगाब्द:5124
सम्वत सर नाम: नल
ये भी पढ़ें:Daily Love Rashifal : इन राशियों को मिलेगा सोलमेट का साथ, दिन की शुरुआत में
चौघड़िया दिन का
- चंचल: 09:48 से 11:08 तक
- लाभ: 11:08 से 12:28 तक
- अमृत: 12:28 से 13:48 तक
- शुभ: 15:08 से 16:28 तक
चौघड़ियारात का
- लाभ: 19:28 से 21:08 तक
- शुभ: 22:48 से 00:28 तक
- अमृत: 00:28 से 02:08 तक
- चंचल: 02:08 से 03:48 तक
आज के विशेष योग:वर्ष का 269वां दिन, जोड़ मेला, पंचक, दग्धयोग सूर्योदय से 22:53, मृत्युयोग 14:27 से सूर्योदय, रवियोग 14:27 पर प्रारंभ होगा. बुध, मकर में 29:09 पर रहेगा.
वास्तु टिप्स: लिविंग रूम में शीशा है, तो उसे उत्तर दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:Daily Rashifal 27 December : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल
आज हनुमानजी की करें पूजा- आज मंगलवार है और इस दिन हनुमान जी का व्रत रखा जाता है. मंगलवार की सुबह स्नान के बाद बजरंगबली को फल-फूल, अक्षत् और सिंदूर अर्पित करें. उसके बाद सूर्य चालीसा और सूर्य मंत्र का जाप करें. माना जाता है कि ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और उनकी आराधना करने वाले के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है.
पढ़ें-बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को करें ये उपाय! मिलेगी सफलता