आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 26 फरवरी 2023 वार रविवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार फागुन मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि 07 सप्तमी है जो-24:59 तक है. आइए अब बात करते हैं नक्षत्र, योग और अन्य संयोगों की. तो आज का कृतिका नक्षत्र 29:18 तक है. ऐन्द्र16:06 तक और करण गर जो 12.33 मिनट तक है.
चंद्रमा मेष राशि में रहेगा बाद में10:14 से यह वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएगा. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक सूर्योदय सुबह 07:00 बजे जबकि सूर्यास्त शाम को 18: 27 मिनट पर होगा. दिशाशूल पश्चिम दिशा में होगा. अगर काम से निकलना जरूरी है तो ज्योतिर्विदों के अनुसार निवारण हेतु जौ का सेवन श्रेयस्कर रहेगा. इस समय बंसत ऋतु चल रही है. गुलिक काल15:34 से 17:00 के बीच है जबकि राहु काल 17:00से18:27 के बीच है. अभीजित समय 12:17 से 13:03 तक है.
सम्प्रति विक्रम सम्वत 2079 और शक सम्वत 1944 चल रहा है जबकि युगाब्द 5124 है. इस सम्वत्सर का नाम नल है. आइए एक नजर डालते हैं दिन और रात के चौघड़िया पर. चौघड़िया दिन की बात करें तो चंचल समय 08:20 से 09:46 तक है, इसका लाभ समय 09:46 से11:13 तक जबकि अमृत काल 11:13 से12:40 तक और शुभ समय 14:07 से15:34 तक है. रात का चौघड़िया शुभ18:27 से 20:00 तक, अमृत काल 20:00 से 21:33 तक, चंचल 21:33 से 23:07 तक, लाभ 02:13 से 03:46 तक और शुभ समय 05:19 से 06:52 तक है.