राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Panchang 26 February: जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग - 26 February 2023 panchang in hindi

आज का पंचांग 26 फरवरी 2023 रविवार, शुभ मास है फाल्गुन,शुक्लपक्ष. कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय.

Aaj Ka Panchang
Aaj Ka Panchang

By

Published : Feb 26, 2023, 7:02 AM IST

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 26 फरवरी 2023 वार रविवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार फागुन मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि 07 सप्तमी है जो-24:59 तक है. आइए अब बात करते हैं नक्षत्र, योग और अन्य संयोगों की. तो आज का कृतिका नक्षत्र 29:18 तक है. ऐन्द्र16:06 तक और करण गर जो 12.33 मिनट तक है.

चंद्रमा मेष राशि में रहेगा बाद में10:14 से यह वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएगा. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक सूर्योदय सुबह 07:00 बजे जबकि सूर्यास्त शाम को 18: 27 मिनट पर होगा. दिशाशूल पश्चिम दिशा में होगा. अगर काम से निकलना जरूरी है तो ज्योतिर्विदों के अनुसार निवारण हेतु जौ का सेवन श्रेयस्कर रहेगा. इस समय बंसत ऋतु चल रही है. गुलिक काल15:34 से 17:00 के बीच है जबकि राहु काल 17:00से18:27 के बीच है. अभीजित समय 12:17 से 13:03 तक है.

सम्प्रति विक्रम सम्वत 2079 और शक सम्वत 1944 चल रहा है जबकि युगाब्द 5124 है. इस सम्वत्सर का नाम नल है. आइए एक नजर डालते हैं दिन और रात के चौघड़िया पर. चौघड़िया दिन की बात करें तो चंचल समय 08:20 से 09:46 तक है, इसका लाभ समय 09:46 से11:13 तक जबकि अमृत काल 11:13 से12:40 तक और शुभ समय 14:07 से15:34 तक है. रात का चौघड़िया शुभ18:27 से 20:00 तक, अमृत काल 20:00 से 21:33 तक, चंचल 21:33 से 23:07 तक, लाभ 02:13 से 03:46 तक और शुभ समय 05:19 से 06:52 तक है.

पढ़ें-Daily Rashifal 26 February : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

आज के विशेष योग
वर्ष का 330वां दिन, भद्रा प्रारंभ 24:59 से दिनांक 27/02/2023 को13:35 तक स्वर्ग-लोक शुभ आग्नेय, होलिष्टक प्रारंभ 24:59, भानु सप्तमी, ज्वालामुखी योग 24:59 से 29:18 तक है.

वास्तु टिप्स
कांच के बरतन में फिटकरी भरकर घर के दरवाजे या खिड़की के पास रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details