आज का पंचांग:आज दिनांक 23 फरवरी 2023 गुरुवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज की तिथि 03 तृतीया 3:24 तक है उसके बाद चतुर्थी लग जाएगी. आज नक्षत्र उत्तरभाद्रपदा सुबह 04:50 तक और उसके बाद रेवती नक्षत्र हो जाएगा. शुभ योग शाम 08:58 तक है. करण वाणिज दोपहर 02:23 तक है. बाद में विष्टि रात 01:34 तक है. आज चन्द्रमा मीन राशि में सुबह 03:44 और बाद में मेष में संचार करेगा.
सूर्योदय, सुर्यास्त और चंद्रोदय व चंद्रास्त का समय: सूर्योदय आज सुबह 06 बजकर 57 मिनट पर होगा जबकि शाम 06 बजकर 22 मिनट पर सूर्यास्त होगा. चंद्रोदय सुबह 09:02 मिनट से और चंद्रास्त रात 9:43 मिनट तक.
पढ़ें.Aaj ka Panchang: जानिए शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह नक्षत्र की चाल
शुभ और अशुभ काल: शुभ और अशुभ मुहूर्त की बात करें तो कुलीक काल सुबह 9:00 से 10:30 तक, राहु काल दोपहर 01:30 से 03:00 तक है. आज अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:17 से 01:03 है. विक्रम सम्वत 2079 चल रहा है. जबकि दुर्मुहूर्त सुबह 10.46 से 11: 31 और फिर दोपहर 3:20 से 4:05 तक है. हिंदू पंचांग के अनुसार यमगण्ड का समय सुबह 6 बजे से लेकर 7:30 तक होगा.
श्री हरि विष्ण का पूजन करें
गुरुवार का दिन भगवान श्री हरि विष्णु का होता है. ऐसे में सुबह विष्णु भगवान का पूजन करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. गुरुवार के दिन पीला वस्त्र पहनना शुभ होता है. इसके साथ ही पीले रंग की वस्तु का दान करने से भी पुण्य फल की प्राप्ति होती है.