आज का पंचांग: आज दिनांक 20 फरवरी 2023 वार सोमवार है. पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज की तिथि 15 है. अमावस्या का वक्त 12 बजकर 35 मिनट पर होगा. वहीं, नक्षत्र धनिष्ठा 11 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. आज का योग परिध 11 बजकर 02 मिनट पर व्यतिपात होगा. पंचांग के अनुसार, करण नाग 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. चन्द्रमा कुम्भ राशि में होगी.
जानिए राहु काल का समय :सूर्योदय का समय 07 बजकर 06 मिनट है. सूर्यास्त का वक्त 18 बजकर 23 मिनट है. पंचांग के अनुसार आज सोमवार को दिशा शूल पूर्व की तरफ है. ऋतु शिशिर बंसत रहेगी. गुलीक काल का वक्त 14 बजकर 07 से 15 बजकर 33 मिनट तक रहेगा. राहु काल का वक्त 08 बजकर 23 से 09 बजकर 49 मिनट तक होगा. वहीं, अभीजित का समय 12 बजकर 18 मिनट से 13 बजकर 04 मिनट तक रहने का अनुमान है. विक्रम संवत 2079वां है. शक संवत 1944 वां है. युगाब्द 5124 है. सम्वत सर नाम नल है.