राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Aaj Ka Panchang: जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 16 जनवरी 2023 सोमवार, शुभ मास माघ कृष्ण पक्ष. कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय.

Aaj Ka Panchang
आज का पंचांग

By

Published : Jan 16, 2023, 7:32 AM IST

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 16 जनवरी, 2023: सोमवार का पंचांग माघ मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. धृति योग और शुला योग 16 जनवरी को पड़ रहे हैं. पोंगल उत्सव के दूसरे दिन सोमवार को मट्टू पोंगल मनाया जाएगा. पंचांग में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूल, दिन और रात के चौघड़िए की गणना की जाती है. अगर आप कोई शुभ कार्य करने जा रहे हैं, तो यहां जानिए दैनिक पंचांग (Panchang) दिन के लिए क्या कहता है.

आज का नक्षत्र: पंचांग के अनुसार, आज का वार सोमवार है. तिथी 09 नवमी है जो 19:20 होगा. नक्षत्र स्वाति है, जो 19:23 पर होगा. योग धृति 10 बजकर 31 मिनट पर होगा. करण तैतिल है जो 07 बजकर 39 मिनट तक रहेगा. राशि की बात करें तो चन्द्रमा तुला राशि में प्रवेश करेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार आज सूर्योदय सबुह 7 बजकर 24 मिनट पर होगा. सूर्यास्त शाम 5 बजकर 56 मिनट पर होगा.

दिशा शूल: हिंदू धर्म में कहीं जाने से पहले दिशा के बारे में विचार किया जाता है. उसके बाद यात्रा की जाती है. पंचांग के अनुसार (Aaj Ka Panchang), आज का दिशा शूल पूर्व की तरफ रहेगा. इसका निवारण (उपाय) है कि आपके लिए दूध का सेवन करना अच्छा रहेगा और लाभकारी होगा, क्योंकि ऋतु शिशिर है. माघ मास में शिव की पूजा करने वालों पर आपार कृपा बरसाती है.

शुभ और अशुभ काल:आज के पंचांग के अनुसार, गुलिक काल 13 बजकर 58 मिनट से 15 बजकर 19 मिनट रहेगा. राहु काल का वक्त 08 बजकर 33 से 09 बजकर 54 मिनट तक होगा. अभिजीत 12 बजकर 15 से 12 बजकर 58 मिनट तक रहेगा. विक्रम संवत 2079 है और शक संवत 1944वां है. युगाब्द 5124 वां है. पंचांग के अनुसार सम्वत्सर का नाम नल है.

पढ़ें:Monday Remedies: सोमवार को करें इन शिव मंत्रों का जाप, पूरी होगी मनचाही मुराद

चौघड़िया दिन और रात का: चौघड़िया वैदिक पंचांग का एक रूप है. ज्योतिष के अनुसार चौघड़िया मुहूर्त देखकर कार्य या यात्रा आरंभ करना उत्तम है. दिन चौघड़िया की बात करें तो चंचल 13:58 से 15:19 तक, लाभ 15:19 से 16:40 तक, अमृत 16:40 से 18:02 तक और शुभ 09:54 से 11:15 तक. इसी तरह रात चौघड़िया की बात करें तो लाभ 22:58 से 00:37 तक, शुभ 22:58 से 00:37 तक, अमृत 03:54 से 05:33 तक और चंचल 05:33 से 07:12 तक है.

आज के विशेष योग: वर्ष का 289वां दिन, भद्रा प्रारंभ 30:49 से दिनांक 17/01/2023 को 12:58 पाताल-लोक शुभ वायव्य संक्रांति करिदिन, मत्तु पोंगल,(द.भा.) यमघण्टयोग 19:23 से सूर्योदय, कुमार योग प्रारंभ 19:23 तक है. चलिए ज्योतिष के अनुसार, आज का वास्तु टिप्स जान लेते हैं, ताकि संकट आसपास भी न भटक सके. वास्तु टिप्स में क्या है कि सबसे पहले दक्षिणावर्ती शंख को घर के मंदिर में मां लक्ष्मी के पास रखें. ऐसा करने से देवी प्रसन्न हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details