आज का पंचांग :आज दिनांक 15 फरवरी 2023 वार बुधवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि नवमी 07:39 तक है. इसके बाद दशमी शुरू हो जाएगी, जो 29:33 तक रहेगी. नक्षत्र ज्येष्ठा 24:45 तक है. आज शुभ योग व्याधा 10:10 तक है. हर्ष 31:02 तक और करण गर 07:39 तक है. आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में 24:45 बजे तक संचार करेगा. इसके बाद धनु राशि में प्रवेश कर जाएगा.
हिंदू पंचांग के अनुसार आज सूर्योदय सुबह 07 बजकर 10 मिनट पर होगा तो सूर्यास्त शाम को 6 बजकर 20 पर होगा. आज दिशाशूल उत्तर दिशा में है. इसके निवारण के लिए तिल का सेवन करना चाहिए. अभी शिशिर बसंत ऋतु चल रहा है. बात अगर शुभ और अशुभ मुहूर्त की करें तो आज गुलीक काल 11:16 से 12:41 तक, राहु काल 12:41 से 14:06 तक है.
इसे भी पढ़ें - Aaj ka rashifal 15 February : कैसा बीतेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का राशिफल
हिंदू पंचांग के अनुसार आज विक्रम सम्वत 2079 चल रहा है. शक सम्वत 1944 और युगाब्द 5124 चल रहा है. सम्वत्सर का नाम नल है. वहीं, दिन के चौघड़िए की बात करें तो लाभ 07:01 से 08:26 तक, अमृत 08:26 से 09:51 तक, शुभ 11:16 से 12:41 तक, चंचल 15:31 से 16:56 तक और लाभ 16:56 से 18:22 तक है. चौघड़िया रात की बात करें तो शुभ 19:56 से 21:31 तक, अमृत 21:31 से 23:06 तक, चंचल 23:06 से 00:41 तक, लाभ 03:51 से 05:25 तक है.
आज के विशेष योग:आज वर्ष का 319वां दिन है. भद्रा प्रारंभ 18:41 से 24:44 तक, स्वर्ग-लोक शुभ वायव्य, भद्रा 24:45 से 29:33 तक, पाताल-लोक शुभ वायव्य, श्री रामदास जयंती/नवमी, स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, शुक्र मीन में 20:01, कुमारयोग 24:45 से सूर्योदय, यमघण्टयोग 24:45 से सूर्योदय तक है. वहीं, अगर बात वास्तु टिप्स की करें तो आज ऑफिस में खुद का मुंह उत्तर या फिर पूर्व की ओर करके बैठें.