हिन्दू पंचांग (Aaj Ka Panchang 11 January)का ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बहुत महत्व है. इसमें समय के हिन्दू ईकाइयों वार, तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. पंचांग (Panchang) में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूल, दिन और रात के चौघड़िए आदि की गणना की जाती है. यहां जानिए 11 जनवरी 2023 दिन बुधवार का पंचांग (Wednesday Panchang) क्या कहता है.
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 11 जनवरी 2023 वार बुधवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि चतुर्थी 14.31 बजे तक फिर पंचमी तिथि है. मघा नक्षत्र 11.50 बजे तक फिर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, चंद्रमा-सिंह राशि, सूर्य- धनु राशि में, विजय मुहूर्त- 14.14 से 14.55 बजे तक, राहुकाल- 12.29 से 13.47 बजे तक. बुधवार को उत्तर दिशा की यात्रा करने से बचना चाहिए. यदि निकलना पड़े तो तिल या धनिया खाकर घर से बाहर निकलें.
पढ़ें-Daily Love Rashifal : खुशनुमा रहेगा आज का दिन,LOVE-डेट पर हो सकता है खत्म
आज सुबह 7 बजकर 14 मिनट पर सूर्योदय होगा और 5 बजकर 54 मिनट पर सूर्यास्त होगा. आज सूर्य धनु राशि में है. आज चंद्रोदय रात 9 बजकर 46 मिनट पर होगा और चंद्रास्त सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर होगा. आज चंद्रमा सिंह राशि में है. अभी विक्रम संवत 2079 चल रहा है. अमांत महीना पौष 19 है और पूर्णिमांत महीना माघ 5 है. योग की बात करें तो दोपहर 12 बजकर 1 मिनट तक आयुष्मान और बाद में सौभाग्य. करण बालव 02:31 PM तक, बाद में कौलव 03:37 AM तक, बाद में तैतिल रहेगा.
पढ़ें-Daily Rashifal 11 January : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल
शुभ और अशुभ मुहूर्तकी बात करें तो राहु काल : 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, कुलिक काल 10.30 बजे से 12 बजे तक, यमगण्ड 7.30 बजे से 9.00 बजे तक, अभिजीत मुहूर्त 11.20 से 12:05 बजे तक और दुर्मुहूर्त 12:13 से 12:55 बजे तक. बुधवार को पहले मघा नक्षत्र होने से चर और उसके बाद पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र होने से सुस्थिर नाम के 2 शुभ योग इस दिन बन रहे हैं. इनके अलावा आयुष्मान और सौभाग्य नाम के 2 अन्य शुभ योग भी इस दिन रहेंगे.