आज का पंचांग: आज दिनांक 1 मार्च 2023 वार बुधवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस समय फागुन मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज की शुभ तिथि 10 सप्तमी है. 30:39 तक है. ग्नह नक्षत्रों की तो आज नक्षत्र मृगशिरा जो 09:51 तक है. योग प्रीति शाम 17:01 तक है. करण तैतिल 17:27 बजे तक है. चंद्रमा मिथुन राशि में रहेगा.
राहुकाल का समय: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज सूर्योदय 06 बजकर 57 मिनट पर होगा. वहीं, सूर्यास्त का वक्त 18 बजकर 29 मिनट पर है. बुधवार का दिशा शूल उत्तर की तरफ रहेगा. ऋतु बंसत ऋतु है. गुलीक काल 11 बजकर 12 से 12 बजकर 39 तक रहेगा. राहुकाल 12 बजकर 39 मिनट से 14 बजकर 07 मिनट तक होगा. पंचांग के अनुसार, अभीजित आज नहीं है. विक्रम सम्वत 2079वां है. शक सम्वत 1944 वां है. युगाब्द 5124 वां है. वहीं, सम्वत सर का नाम नल होगा. चलिए अब निवारण के बारे में जान लेते हैं. आज निवारण उपाय तिल का सेवन है.
पढ़ें :Love Rashifal 1 March : आज 5 राशियों को मिलेगा लंच-डिनर डेट का मौका, कोई वादा करने से पहले सावधान रहें ये राशियां
चौघड़िया दिन और रात: चौघड़िया दिन में लाभ मिलने का वक्त 06 बजकर 50 मिनट से 08 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. अमृत का समय 08:18 से 09:45 तक होगा. वहीं, शुभ वक्त 11 बजकर 12 मिनट से 12 बजकर 39 मिनट तक होगा. चंचल 15:34 से 17:01 तक है. लाभ 17:01 से 18:29 तक है. चलिए जानते हैं कि चौघड़िया रात के बारे में. चौघड़िया रात में शुभ 20 बजकर 01 मिनट से 21 बजकर 34 मिनट तक है. अमृत 21 बजकर 34 मिनट से 23 बजकर 06 मिनट तक रहेगा. चंचल 23:06 से 00:39 तक है. लाभ 03 बजकर 44 मिनट से 05 बजकर 17 तक रहेगा.
पढ़ें :Daily Rashifal 1 March : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल
आज के विशेष योग: हिंदू पंचांग के अनुसार, वर्ष का 332वां दिन, फागुदशमी (उड़ीसा), रवियोग अहोरात्र, नन्दगांव होली है. अब आज के वास्तु टिप्स के बारे में जानते हैं. आप आज दक्षिणमुखी मकान का दोष खत्म करने के लिए द्वार के ऊपर पंचमुखी हनुमानजी का चित्र भी लगा सकते हैं.