आज का पंचांग (Aaj ka Panchang) 9 जनवरी, 2023 वार सोमवार है. द्वितीया तिथि (दिन 2) है और माह माघ है. पक्ष कृष्ण पक्ष (चंद्र चक्र का घटता या अंधेरा चरण) चल रहा है. सोमवार का दिन महादेव भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन शिवजी की पूजा की जाती है. शिव जी पूजा करने से और शिव चालीसा का पाठ करने से लाभ मिलता है. इस अलावा आप हर सोमवार व्रत भी रख सकते हैं. चलिए जानते हैं कि आज के पंचांग के अनुसार नक्षत्र, योग, राहु काल और शुभ अशुभ मुहूर्त कब है.
आज का नक्षत्र अश्लेषा है: हिंदू पंचांग (Aaj ka Panchang) के अनुसार, आज का नक्षत्र अश्लेषा (अहोरात्र) है. योग विष्कुम्भ 10 बजकर 31 मिनट पर होगा. करण गर होगा जो 09 बजकर 39 मिनट तक रहेगा. चन्द्रमा कर्क राशि में होगी. सूर्योदय सुबह 07 बजकर 25 मिनट पर होगा और सूर्यास्त शाम 17 बजकर 51 मिनट पर होगा. पंचांग के अनुसार, आज का दिशा शूल पूर्व की तरफ रहेगा. ऋतु काल शिशिर होगा. चलिए अब निवारण (उपाय) के बारे में जान लेते हैं. आज दूध का सेवन करना लाभकारी रहेगा.
गुलीक काल और राहुकाल का समय: गुलीक काल का समय 13 बजकर 55 मिनट से 15 बजकर 15 मिनट तक होगा. राहुकाल का समय 08 बजकर 32 से 09 बजकर 53 मिनट रेहगा. अभिजीत का (Shubh Muhurat) वक्त 12 बजकर 12 मिनट से 12 बजकर 56 मिनट तक होगा. विक्रम सम्वत 2079 है. पंचांग (Aaj ka Panchang) के अनुसार, शक सम्वत 1944वां वर्ष है. युगाब्द 5124 है. सम्वत्सर नाम आज नल है.