आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) , 08 जनवरी, 2023: रविवार का पंचांग माघ माह की द्वितीया तिथि (अहोरात्र) है, जो वर्तमान में कृष्ण पक्ष के अंतर्गत है. इस दिन भक्त वैधृति योग का पालन करते हैं. आज के लिए किसी बड़ी घटना या उत्सव की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं, कोई नई परियोजना या नया घर खरीदना चाहते हैं, तो दिन के लिए शुभ और अशुभ पंचाग के अनुसार देखकर अपनी योजना बनाएं.
आज ऋतु शिशिर है: 8 जनवरी को द्वितीया तिथि का प्रभाव पूर्ण रात्रि में रहेगा, जबकि पुष्य नक्षत्र का प्रभाव भी रविवार की पूरी रात्रि तक रहेगा. पंचांग के अनुसार आज चंद्रमा कर्क राशि में रहेगा, जबकि सूर्य धनु राशि में रहेगा. योग वैधृति का वक्त 09 बजकर 41 मिनट रहेगा. करण तैतिल 20 बजकर 23 मिनट तक. सूर्योदय होने का समय सुबह 07 बजकर 24 मिनट और सूर्यास्त 17 बजकर 50 मिनट पर होगा. पंचांग के अनुसार, आज दिशा शूल पश्चिम की तरफ रहेगा. आज ऋतु शिशिर है. चलिए निवारण (उपाय) जान लेते है. पंचांग के अनुसार, आज जौं का सेवन करना लाभकारी होगा.
राहु काल का अशुभ मुहूर्त: पंचांग (Aaj Ka Panchang) के अनुसार, राहु काल के अशुभ मुहूर्त का समय शाम 16 बजकर 35 मिनट से शाम 17 बजकर 56 मिनट तक है. गुलिक काल मुहूर्त दोपहर 15 बजकर 15 मिनट से शाम 16 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. अभिजीत का वक्त 12 बजकर 12 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक होगा. विक्रम सम्वत 2079 है. शक सम्वत 1944वां वर्ष है. युगाब्द 5124 है. सम्वत्सर का नाम आज के पंचांग के हिसाब से नल होता है.