राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Aaj Ka Panchang: जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग - 6 January 2023 Panchang

06 January 2023 Panchang: आज का पंचांग 06 जनवरी 2023 शुक्रवार, शुभ मास पौष शुक्ल पक्ष. कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) और अशुभ समय.

Aaj Ka Panchang
आज का पंचाग

By

Published : Jan 6, 2023, 7:41 AM IST

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 06 जनवरी, 2023:यह शुक्रवार हिंदू कैलेंडर माह पौष के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा या पूर्णमाशी तिथि है. यह सुनिश्चित करने के लिए शुभ और अशुभ समय की जांच पंचाग के अनुसार करें कि आप जो भी नया काम करते हैं या कोई भी काम, जिसे आप आयोजित करने की योजना बनाते हैं, दिन के दौरान किसी भी बाधा का सामना नहीं करना पड़ता है.

तिथि, नक्षत्र और राशि विवरण: पंचांग के अनुसार, पूर्णिमा तिथि 15 28:37 बजे तक रहेगी. आर्द्रा नक्षत्र 24:13 तक प्रभावी रहेगा. सूर्य धनु राशि में रहेगा जबकि चंद्रमा मिथुन राशि में रहेगा. ब्रह्म मुहूर्त का शुभ मुहूर्त 08:10 तक रहेगा. अभिजीत मुहूर्त 12:11 से 12:54 तक रहेगा. राहु काल का अशुभ समय 11:12 से 12:33 बजे तक रहने की उम्मीद है. गुलीक काल सुबह 8 बजकर 31 मिनट से 9 बजकर 52 मिनट तक रहेगा. करण विष्टि का समय दोपहर 3 बजकर 25 मिनट मिनट तक रहेगा. इस शुक्रवार सूर्योदय का समय 07:24 बजे का है. वहीं, सूर्यास्त का वक्त 17:48 बजे का है. पंचांग के अनुसार, दिशा शूल पश्चिम की तरफ रहेगा.

निवारण (उपाय): पंचांग के अनुसार, अपने अशुभ समय के निवारण के लिए जौं का सेवन करना उचित रहेगा. आज ऋतु शिशिर है. विक्रम सम्वत 2079 है. शक सम्वत 1944 है. पंचांग के अनुसार, युगाब्द 5124 है. संवत्सर नाम नल है. पंचांग के अनुसार, चौघड़िया दिन में चंचल 07 बजकर 11 मिनट से 08 बजकर 31 मिनट तक होगी. इसके लाभ का वक्त 08:31 से 09:52 तक रहेगा. अमृत काल 09:52 से 11:12 तक. शुभ वक्त 12:33 से 13:53 तक और चंचल 16:34 से 17:55 तक रहेगा. वहीं, बात करें चौघड़िया के रात की तो लाभ का समय 21:14 से 22:53 तक है. शुभ समय 00:33 से 02:12 तक होगा. अमृत काल 02:12 से 03:52 तक रहेगा. चंचल 03:52 से 05:31 तक है.

पढ़ें:शुक्रवार के दिन करें मां लक्ष्मी की पूजा, जीवन में सुख शांति की होगी प्राप्ति

आज के विशेष योग: वर्ष का279वां दिन, भद्रा समाप्त 15:25, पूर्णिमा व्रत-पुण्य, शाकंभरी जयंती-पूर्णिमा, माघ स्नान प्रारम्भ, शाकंभरी नवरात्र समाप्त, अम्बाजी का प्राकट्योत्सव, अन्वाधान, पुष्याभिषेक यात्रा, अरुद्रदर्शनम् (दक्षिण भारत), कुमारयोग 28:37 से सूर्योदय , ईशान पूजा, सत्यव्रत है. चलिए वास्तु टिप्स भी पंचांग के अनुसार जान लेते हैं कि क्या करना चाहिए. गुलाब के फूल पर बैठी लक्ष्मी जी की तस्वीर या मूर्ति अपने कार्य स्थल पर जरूर रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details