आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): हिंदू पंचांग के अनुसार 8 अप्रैल 2023 है. आज वार शनिवार है. इस दिन वैशाख माह की कृष्णपक्ष की 02 पूर्णिमा तिथि है, जो 10 बजकर 11 मिनट तक रहेगी. पंचांग के अनुसार, आज नक्षत्र स्वाती है. जो 13 बजकर 59 तक रहेगा. बात करें आज के योग की तो योग वज्र है, जो 23:59 तक है. करण गर 10:11 तक है. आज चन्द्रमा तुला राशि में करेगा.
राहु काल और अभिजीत मुहूर्त का वक्त:सूर्य सुबह 6 बजकर 19 मिनट पर उदय होगा और शाम 6 बजकर 49 मिनट पर अस्त होगा. दिशा शूल पूर्व की तरफ होगा. निवारण के लिए उपाय है, उड़द का सेवन करना. वहीं, ऋतु बसंत ग्रीष्म चल रही है. गुलीक काल 06 बजकर 14 मिनट से 7 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. पंचांग के अनुसार, राहु काल 9:22 से 10:55 तक होगा. आज अभिजीत मुहूर्त 12 बजकर 4 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक है. विक्रम संवत 2080 है. शक संवत 1945 है. आज का युगाब्द 5125 है. वहीं, संवत्सर का नाम पिंगल है.