राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Aaj ka Panchang: मंगलवार के लिए तिथि, व्रत, राहु काल और क्या है अभिजीत मुहूर्त, जानें सबकुछ - Rajasthan Hindi News

आज के पंचांग के (Aaj Ka Panchang) अनुसार, आपका दिन कैसा रहेगा और दिन के शुभ और अशुभ समय के बारे में पढ़कर अपने रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करें.

Aaj ka Panchang
Aaj ka Panchang

By

Published : Mar 28, 2023, 7:03 AM IST

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): हिंदू कैलेंडर माह माघ के अनुसार 28 मार्च को शुक्ल पक्ष और दिन वार मंगलवार और सप्तमी तिथि 19:02 का पंचांग होगा. पंचांग के अनुसार, माह चैत्र चल रहा है. नक्षत्र मृगशिरा 17:32 है. बात करें आज के योग की तो 23:34 पर सौभाग्य रहेगा. करण वणिज 19:02 तक है. पंचांग के अनुसार आज चन्द्रमा मिथुन राशि प्रवेश करेगा.

हिंदू कैलेंडर माह माघ के अनुसार, सूर्य सुबह 6 बजकर 36 मिनट पर उदय होगा और शाम 6 बजकर 48 मिनट पर अस्त होगा. दिशा शूल उत्तर की तरफ रहेगा. इसके निवारण के लिए उपाय है, तिल का सेवन करना. वहीं, ऋतु बंसत ऋतु चल रही है. अब बात करते गुलीक काल की जो 12:32 से 14:04 तक रहेगा. राहु काल 15:36 से 17:08 तक होगा. हिंदू धर्म में पंचांग को सनातनी कैलेंडर कहा जाता है. उसके अनुसार, आज अभिजीत मुहूर्त 12:08 से 12:57 तक है. विक्रम संवत 2080 है. शक संवत 1945 है. आज का युगाब्द 5125 है. वहीं, संवत्सर का नाम पिंगल है.

पढ़ें :Chaitra Navratri 2023 : नवरात्रि का सातवां दिन आज, देवी दुर्गा के मां कालरात्रि स्वरूप की होती है पूजा

चौघड़िया दिन और रात का जानिए: दिन का चौघड़िया का चंचल 09:29 से 11:00 तक है. इसमें लाभ 11:00 से 12:32 तक मिलेगा, अमृत 12:32 से 14:04 तक. शुभ 15:36 से 17:08 तक. वहीं, पंचांग के अनुसार आज चौघड़िया दिन का दोबारा चंचल नहीं रहेगा. चौघड़िया रात का लाभ 20:08 से 21:36 तक, शुभ 23:04 से 00:32 तक. अमृत काल 00:32 से 01:59 तक तक, चंचल 01:59 से 03:28 तक है. दोबारा शुभ 04:57 से 06:26 तक है.

पढ़ें :Love Rashifal 28 March : आज का दिन कैसा रहेगा,जानिए अपना आज का लव राशिफल

आज के विशेष योग:वर्ष का 007वां दिन है. पंचांग के अनुसार, भद्रा प्रारंभ सांय 07 बजकर 03 मिनट से दिनाक 29/03/2023 को सुबह 08 बजकर 05 मिनट तक स्वर्ग-लोक शुभ आग्नेय, बांसती दुर्गापूजन प्रारंभ (बंगाल) है. राजयोग सूर्योदय से 17 बजकर 32 मिनट यमघण्टयोग, पंचरात्रव्रत (आयाचित) जैन आयंबिल ओंली प्रारंभ, मोदन-सूर्य व्रत, नागसप्तमी है.पंचांग के अनुसार आज का वास्तु टिप्स है. नवरात्रि में कन्याओं को लाल वस्त्र जरुर दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details