आज का पंचांग (Aaj ka Panchang): आज 22 मार्च 2023 वार बुधवार है. पंचांग के अनुसार वसंत ऋतु चल रही है और चैत्र मास का शुक्ल पक्ष है. चंद्रमा आज मीन में प्रवेश करेगा. ग्रह नक्षत्रों की दशा देखें तो आज उत्तराभाद्रपद नक्षत्र 15:31 है. शुभ योग शुक्ल 09:16 और ब्रह्म 30:15 तक है. करण किस्तुध्रा 9:33 तक है. तिथि 01 प्रतिपदा 20: 21 है. आज सूर्योदय 06:35 पर और सूर्यास्त 18:41 पर होना है.
राहु काल की दशा: गुलिक काल 11:03 से 12:34 के बीच है जबकि राहु काल 12:34 से 14:05 के बीच रहेगा. अभीजित मुहूर्त नहीं है. इस समय विक्रम संवत् 2080 चल रहा है और शक संवत् 1944 है. जबकि युगाब्द 5125 है. इस संवत्सर का नाम पिड़्गल है. इस बार उत्तर दिशा की ओर दिशा शूल पड़ा रहा है. ऐसे में निवारण के लिए तिल का सेवन करें.
पढ़ें.Horoscope 22 March : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल
चौघड़िया इस प्रकार है: दिन का चौघड़िया का चंचल 15:36 से 17:07 तक है. इसमें लाभ 06:31 से 08:02 तक फिर 17:07 से 18:37 तक मिलेगा, अमृत काल 08:02 से 09:32 तक. शुभ समय 11:03 से 12:34 तक. चौघड़िया रात का लाभ 03:32 से 05:01 तक, शुभ 20:06 से 21:35 तक. अमृत काल 21:35 से 23:04 तक, चंचल 23:03 से 03:34 तक है.
आज का विशेष योग: 22 मार्च मंगलवार का दिन हिंदू कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 001 दिन है. इष्टि के साथ ही संवत्सर आरंभ हो रहा है. गुडीपडवा के साथ ही शालिवाहन शक 1945 प्रारंभ हो रहा है. अभ्यंगस्नान के साथ ही ध्वजारोहण चैत्र (वसंत) है. नवरात्र का प्रारंभ है और कल्पवादि है. राष्ट्रीय चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो चुका है. पंचक के साथ ही वैधृति महापात 07:02 पर समाप्त है. चांन्द्र संवत्सर प्रारंभ हो रहा है. घट स्थापना के साथ ही श्री गौतम जंयती समेत संतवत्सर पूजन होगा. आरोग्य विधा-व्रत होगा.
वास्तु टिप्स: बबूल के पेड़ को घर के आसपास न होने दें.