आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): हिंदू पंचांग के अनुसार 10 अप्रैल 2023 है. आज वार सोमवार है. इस दिन वैशाख माह की कृष्णपक्ष की 04 चतुर्थी तिथि है, जो 8 बजकर 37 मिनट तक रहेगी. पंचांग के अनुसार, आज नक्षत्र अनुराधा है. जो 13 बजकर 40 तक रहेगा. बात करें आज के योग की तो योग व्यतिपात है, जो 20 से 11 तक है. करण बालव, जो 8 बजकर 37 तक है. आज चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेगा.
अभिजीत मुहूर्त का समय: सूर्य सुबह 6 बजकर 16 मिनट पर उदय होगा और शाम 6 बजकर 50 मिनट पर अस्त होगा. दिशा शूल पूर्व की तरफ होगा. निवारण के लिए उपाय है, दूध का सेवन करना होगा. वहीं, बसंत ऋतु की ग्रीष्म चल रही है. गुलीक काल 14 बजकर 02 मिनट से 15 बजकर 36 मिनट तक रहेगा. पंचांग के अनुसार, राहु काल 07:46 से 09:20 तक होगा. आज अभिजीत मुहूर्त 12 बजकर 3 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक है. विक्रम संवत 2080 है. शक संवत 1945 है. आज का युगाब्द 5125 है. वहीं, संवत्सर का नाम पिंगल है.