राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Aaj Ka Panchang : देखें आज शुभ-अशुभ योग और मुहूर्त, जानें क्या बन रहा संयोग

पंचांग के अनुसार (Aaj Ka Panchang) आज शुभ तिथि 01 प्रतिपदा 19 बजकर 43 मिनट तक है. बात ग्रह नक्षत्रों की करें तो आज उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र है.

Aaj Ka Panchang
Aaj Ka Panchang

By

Published : Mar 8, 2023, 7:11 AM IST

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज दिनांक 08 मार्च 2023 वार बुधवार है. सनातान पंचांगानुसार इस समय कृष्णपक्ष मास का चैत्र पक्ष चल रहा है. आज चंद्रमा सिंह राशि में प्रवेश करेगा. साथ ही 8 बजकर 53 मिनट पर कन्या में होगा. आइए जानते हैं सूर्योदय और सूर्यास्त का आज क्या समय है.

करते हैं बात ग्रह नक्षत्रों की तो आज उत्तराफाल्गुनी 28:19 तक का नक्षत्र है. तत्पश्चात मघा होगा. योग शूल 21:18 तक है. करण बालव 06:59 तक रहेगा. सूर्योदय का समय 06:50 है. जबकि सूर्यास्त 18 बजकर 33 मिनट पर होगा. वहीं, आज की ऋतु बंसत ऋतु है. 01 प्रतिपदा 19:43 तक है.

ये राहु काल का समय: गुलिक 11:09 से 12:38 के बीच है, जबकि राहु काल 12:14 से 13:02 के बीच है. अभीजित मुहूर्त नहीं है. इस समय विक्रम संवत 2079वां है. शक सम्वत 1944वां है. युगाब्द 5124वां है और संवत्सर नल है. आज दिशा शूल उत्तर में रहेगा. निवारण के लिए तिल का सेवन करना लाभकारी होगा.

पढ़ें:Love Rashifal 8 March : इजहार-ए-मोहब्बत को हैं तैयार तो सब्र से लें काम, जानिये अपनी लव लाइफ का हाल

चौघड़िया रात और दिन की जानते हैं: दिन का चौघड़िया चंचल 15:35 से 17:03 तक, लाभ 106:44 से 08:12 तक, अमृत 08:12 से 09:41 तक और 11:09 से 12:38 तक है. अब जान लेते हैं चौघड़िया रात का कब रहेगा. लाभ 03:40 से 05:12 तक, शुभ 20:03 से 21:35 तक, अमृत 21:35 से 23:06 तक, चंचल 23:06 से00:37 तक होगा.

पढ़ें:Daily Rashifal 8 March : कैसा रहेगा आज का दिन, क्या रहेगा खास,जानिए अपना आज का राशिफल

आज के विशेष योग ये हैं: 339वां दिन, बसंतोत्सव प्रारंभ, पूआम्रकउसमप्रआशन, अभ्यं-गस्नान, शब-ए-बारात(मुस्लिम), मेला बादशाह और फूलडोर (ब्यावर राजस्थान), होला मेला (श्री आनन्दपुर साहिब, पंजाब), पितृव्रत प्रारंभ, इष्टि, गौरी व्रत प्रारंभ. चलिए जानते हैं वास्तु टिप्स क्या रहेगा. इस महीने में नीम के पेड़ की पूजा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details