आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज दिनांक 08 मार्च 2023 वार बुधवार है. सनातान पंचांगानुसार इस समय कृष्णपक्ष मास का चैत्र पक्ष चल रहा है. आज चंद्रमा सिंह राशि में प्रवेश करेगा. साथ ही 8 बजकर 53 मिनट पर कन्या में होगा. आइए जानते हैं सूर्योदय और सूर्यास्त का आज क्या समय है.
करते हैं बात ग्रह नक्षत्रों की तो आज उत्तराफाल्गुनी 28:19 तक का नक्षत्र है. तत्पश्चात मघा होगा. योग शूल 21:18 तक है. करण बालव 06:59 तक रहेगा. सूर्योदय का समय 06:50 है. जबकि सूर्यास्त 18 बजकर 33 मिनट पर होगा. वहीं, आज की ऋतु बंसत ऋतु है. 01 प्रतिपदा 19:43 तक है.
ये राहु काल का समय: गुलिक 11:09 से 12:38 के बीच है, जबकि राहु काल 12:14 से 13:02 के बीच है. अभीजित मुहूर्त नहीं है. इस समय विक्रम संवत 2079वां है. शक सम्वत 1944वां है. युगाब्द 5124वां है और संवत्सर नल है. आज दिशा शूल उत्तर में रहेगा. निवारण के लिए तिल का सेवन करना लाभकारी होगा.