आज का पंचांग: आज दिनांक 04 मार्च 2023 वार शनिवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस समय फागुन मास का शुक्ल पक्ष और ऋतु बसंत है. आज शुभ तिथि द्वादशी है.करते हैं बात ग्रह नक्षत्रों की तो आज पुष्य नक्षत्र 18:41 तक है. योग शोभन 19:35 तक, करण बालव 11:43 तक, चंद्रमा कर्क राशि में है. सूर्योदय का समय 06:54 और सूर्यास्त 18:31 पर होगा. आज दिशा शूल पूर्व दिशा में है. इसके निवारण के लिए उड़द का सेवन सही बताया गया है.
जानिए राहु काल का समय- गुलिक काल 06:48 से 08:15 के बीच है जबकि राहु काल 09:43 से11:11के बीच है. अभीजित समय 12:15 से13:02 है. यमगण्ड 3.00 से 4.30 pm के बीच है. विक्रम संवत 2079 चल रहा है. शक सम्वत 1944 है जबकि युगाब्द 5124 है और संवत्सर नल है.
चौघड़िया दिन का
दिन और रात के 8-8 हिस्से का एक चौघड़िया होता है. यानी 12 घंटे का दिन और 12 घंटे की रात में हर डेढ़ मिनट का एक चौघड़िया होता है. चौघड़िया सूर्योदय से शुरू होता है. बात दिन के चौघड़िया समय और काल की. तो, शुभ समय 08:15 से 09:43 तक, चंचल 12:39 से 14:07 तक, लाभ:-14:07 से 15:34 तक और अमृत 15:34 से 17:02 तक है.
पढ़ें-Todays Rashifal : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल