आज का पंचांग: आज दिनांक 03 मार्च 2023 वार शुक्रवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस समय फाल्गुन मास का शुक्ल पक्ष-11 है और आज शुभ तिथि एकादशी 09:11 AM तक है बाद में द्वादशी लग जाएगी. पंचांग अनुसार आज फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इस एकादशी को आमलकी एकादशी कहा जाता है. अमांत महीना फाल्गुन 11 और पूर्णिमांत महीना फाल्गुन 26 है. चंद्रराशि मिथुन में 08:58 AM तक है बाद में कर्क होगा. राहुकाल- सुबह 11.06 AM से 12.33 PM तक, दिशा शूल पश्चिम में है.
करते हैं बात ग्रह नक्षत्रों की तो आज पुनर्वसु 03:43 PM तक, बाद में पुष्य है. योग सौभाग्य 06:44 PM तक, बाद में शोभन है. करण विष्टि 09:11 AM तक, बाद में बव 10:28 PM तक उसके बाद बालव लगेगा. चंद्रमा राशि में आज मिथुन है. सूर्योदय का समय 06.50 am है जबकि सूर्यास्त 06.26 pm पर होगा. चंद्रोदय 02.57 pm पर चंद्रास्त 04.55 am पर है. आज दिशा शूल दक्षिण दिशा में रहेगा. निवारण हेतु दही का सेवन उपयोगी होगा.