राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Aaj ka Panchang 02 March 2023, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और चौघड़िया का सटीक समय - Jaipur Hindi News

आज का पंचांग 02 मार्च 2023 दिन गुरुवार है. शुभ मास फाल्गुन शुक्लपक्ष (Panchang 02 मार्च 2023) है. पंचांग के अनुसार आज जानें क्या है सूर्योदय और सूर्यास्त का समय और देखें शुभ मुहूर्त और योग.

Aaj ka Panchang
Aaj ka Panchang

By

Published : Mar 2, 2023, 6:43 AM IST

आज का पंचांग: आज दिनांक 02 मार्च 2023 वार गुरुवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस समय फागुन मास का शुक्ल पक्ष है और आज शुभ तिथि एकादशी (अहोरात्र) है. करते हैं बात ग्रह नक्षत्रों की तो आज नक्षत्र आर्द्रा 12:43 AM तक है. योग आयु 17:50 PM तक है. करण वणिज 19:55 PM तक है. चंद्रमा राशि में आज मिथुन है.सूर्योदय का समय 18:56 बजे है जबकि सूर्यास्त 18:30 मिनट पर होगा. आज दिशा शूल दक्षिण दिशा में रहेगा. निवारण के लिए दही का सेवन उपयोगी होगा.

जानिए राहु काल का समय: गुलिक काल 09:44 से 11:12 के बीच है जबकि राहु काल 14:07 से 15:34 के बीच है. अभीजित समय 12:16 से 13:03 तक है. विक्रम संवत 2079 चल रहा है. शक सम्वंत 1944 है जबकि युगाब्द 5124 है और संवत्सर नल है.

चौघड़िया मुहूर्त- दिन के चौघड़िया का शुभ मुहूर्त 06:49 से 08:17 तक, चंचल 11:12 से 12:39 तक, लाभ का समय 12:39 से 14:07 तक, अमृत काल 14:07 से15:34 तक जबकि शुभ काल 17:02 से 18:29 तक है. रात के शुभ चौघड़िया मुहूर्त पर एक नजर डालते हैं. अमृत काल 18:29 से 20:02 तक, चंचल 20:02 से 21:34 तक, लाभ का समय 00:39 से 02:11 तक, शुभ काल 03:44 से 05:16 तक और अमृत काल 05:16 से 06:48 तक है.

पढ़ें-Daily Rashifal 2 March : कैसा बीतेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का राशिफल

आज के विशेष योग-वर्ष का333वां दिन, भद्रा प्रारंभ 19:55 से दिनांक 03/03/2023 को 08:57तक रहेगा. स्वर्ग-लोक शुभ उत्तर , रवियोग 12:43 पर समाप्त होगा इसके बाद सिद्बियोग 12:43से सूर्योदय तक जारी रहेगा.

आज का वास्तु टिप- हल्दी की गांठ को लाल या पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें, लाभ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details