राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JLN मार्ग पर बनी आदर्श सड़क पर लेन सिस्टम का अनोखा प्रयोग...सफल होने पर ये है आगे का प्लान

जेएलएन मार्ग जयपुर में लेन सिस्टम के तहत आदर्श सड़क का निर्माण किया गया है जिस पर जयपुर पुलिस लेन को विभिन्न वाहनों के पथ में बांट रही है. अगर यह प्रयोग जेएलएन मार्ग पर सफल होता है तो अन्य मार्गों पर भी इसे लागू किया जाएगा.

जेएलएन मार्ग पर आदर्श सड़क

By

Published : Apr 9, 2019, 5:53 PM IST

जयपुर. ट्रैफिक पुलिस की ओर से जेएलएन मार्ग पर लेन सिस्टम को लेकर एक अनोखा प्रयोग शुरू किया जा रहा है. मार्ग के 3 किलोमीटर की परिधि में आदर्श सड़क का निर्माण किया गया है और साथ ही चालकों को नियमों की जानकारी दी जाएगी.

वाहन चालकों को आदर्श सड़क पर किन नियमों के तहत अपने वाहनों को चलाना है, इसके बारे में जानकारी भी दी जा रही है. जेएलएन मार्ग पर बजाज नगर टी पॉइंट से लेकर जवाहर सर्किल तक की सड़क को आदर्श सड़क के रूप में पेश किया गया है.

जेएलएन मार्ग पर आदर्श सड़क
डीसीपी ट्रेफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि जेएलएन मार्ग पर मीडियम से तीसरी लेन में तीन पहिया और दुपहिया वाहन चालक जो कि कम गति से चलते हैं, उनको चलने के लिए प्रेरित किया जाएगा. वहीं मीडियम से पहली और दूसरी लेन में चौपहिया और तेज गति से चलने वाले वाहन चालकों को चलने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

वीआईपी काफिले के लिए दूसरी लेन

वहीं इस दौरान एंबुलेंस, दमकल और वीवीआईपी काफिला आने पर दूसरी लेन में चलने वाले वाहन पहली और तीसरी लेन में शिफ्ट होंगे ताकि इमरजेंसी सर्विसेस को जल्द रास्ता मिल पाए. फिलहाल जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से प्रायोगिक तौर पर जेएलएन मार्ग पर आदर्श सड़क का संचालन किया जा रहा है और यह प्रयोग सफल रहने पर शहर के अन्य मार्गो पर भी इसे लागू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details