राजस्थान

rajasthan

सामने आया नीलगाय, असंतुलित कार बस से टकराई, एक की मौत

By

Published : Dec 1, 2022, 4:24 PM IST

जयपुर जिले के जयपुर-जोबनेर मेगा हाइवे पर कार और (youth died in a road accident) बस के बीच हुई भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. कार चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

road accident in Jaipur,  a youth died in a road accident
असंतुलित कार बस से टकराई.

कालवाड़ (जयपुर).जयपुर-जोबनेर मेगा हाइवे पर कार और बस के बीच में हुई (youth died in a road accident) टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. जबकि कार चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना पर कालवाड़ थाने में तैनात पुलिस पीसीआर मौके पर पहुंची.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मेगा हाइवे पर टोल प्लाजा के पास य़ह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो जोबनेर से जयपुर की तरफ आ रही थी. टोल प्लाजा से निकलते समय कार के सामने खेत से निकलकर नील गाय हाइवे पर आ गया. जिससे कार चालक का संतुलन बिगड़ गया. इससे जयपुर की तरफ से तेज गति से आ रही प्राइवेट बस से कार भिड़ गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टोल प्लाजा के पास अचानक धमाके की आवाज सुनाई दी.

पढ़ेंः सड़क हादसे में तीन बहनों के इकलौते भाई की गई जान, मामला दर्ज

टक्कर के दौरान बस के केबिन में बैठा एक युवक शीशा तोड़कर बाहर सड़क पर गिर गया. जिससे बस के टायर के नीचे दबने से उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं, कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों की सहायता से कार चालक को गंभीर हालत में निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं बस में सवार 5 से 6 यात्रियों के भी चोटें आई हैं. जोबनेर थाने के सहायक उप निरक्षक लेखराज मीणा ने बताया कि हादसे में प्रताप सिंह (28) निवासी शांति नगर जयपुर की मौत हो गई. मृतक सीएचसी पर फार्मास्युटिक्स के पद पर कार्यरत है. मृतक प्रताप सिंह जयपुर से बस में सवार होकर फुलेरा सीएचसी पर ड्यूटी के लिए आ रहा था. मृतक की जेब से एक आइडी कार्ड से उसकी पहचान हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details