विराटनगर (जयपुर). विराटनगर इलाके की गोनेड़ी की ढाणी में बीती रात घर की छत पर सो रहे एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच कर रहे हैं. घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है.
जानकारी के अनुसार मृतक तेजपाल गुर्जर बीती रात अपने मकान की छत पर सो रहा था. इसी दौरान बाइक व कार में सवार होकर आए बदमाशों ने सो रहे तेजपाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे तेजपाल की मौके पर मौत हो गई. फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन छत पर पहुंचे तो तेजपाल मृत अवस्था में पड़ा था और उसके चारों ओर खून बिखरा हुआ था. तेजपाल की हत्या करने के बाद बदमाश राजेन्द्र गुर्जर के घर भी पहुंचे और हवाई फायर किया, लेकिन राजेन्द्र ने भागकर अपनी जान बचाई.