जयपुर.राजधानी में बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं और बदमाश एक के बाद एक फायरिंग कर दहशत फैलाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को सुबह 10 बजे हरमाड़ा थाना इलाके में सरेराह एक युवक पर फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस घटना को बाइक सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया और फिर मौके से फरार हो गए. वारदात की सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची.
जयपुर में बेखौफ बदमाशों ने सरेराह युवक की गोली मारकर की हत्या
जयपुर में बेखौफ हुए बदमाशों ने शनिवार को सुबह 10 बजे हरमाड़ा थाना इलाके में सरेराह एक युवक पर फायरिंग कर हत्या कर दी. बाइक सवार दो बदमाशों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया और फिर मौके से फरार हो गए.
पढ़ें: जोधपुर जिला परिषद की अंतिम बैठक में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का उठा मुद्दा
आपको बता दें कि हत्या की यह वारदात हरमाड़ा थाना इलाके के लोहा मंडी रोड स्थित प्रवीण स्कूल के सामने घटित हुई. बाइक सवार दो बदमाशों ने मुरलीपुरा निवासी महावीर मीणा की गोली मारकर हत्या कर दी. सरेराह हुई इस वारदात के चलते इलाके में दहशत का माहौल हो गया. वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची हरमाड़ा थाना पुलिस चेतक में महावीर मीणा को लेकर कांवटिया अस्पताल पहुंची. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के आला अधिकारीयों ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए. फिलहाल वारदात के पीछे किसी पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है.