जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर में लो फ्लोर बस की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. रविवार को जयपुर में अहिंसा सर्किल के पास अशोक मार्ग पर लो फ्लोर बस ने एक ई रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई- रिक्शा में सवार महिला उछलकर दूर जा गिरी. सड़क पर गिरने के बाद महिला का सिर कुचल गया. जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलने पर थाना साउथ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने पर्यटक महिला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
थाना साउथ के एसआई राज किरण के मुताबिक ई-रिक्शा में बैठी 35 वर्षीय पर्यटक महिला निशा यादव की मौत हो गई है. बता दें कि निशा मुलत: पंजाब की रहने वाली थी. वह पंजाब से जयपुर घूमने आई हुई थी. सुबह करीब 11.30 बजे महिला को ई- रिक्शा में बैठते समय नजदीक से गुजर रही लो फ्लोर बस ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद महिला सिर के बल सड़क पर गिर गई, जिससे सिर लो फ्लोर बस की टायर से कुचल गया. खून ज्यादा बह जाने की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.